Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 16

Daily Archives: 16th August 2018

केडीएकमर्मियों ने प्राधिकरण दिवस पर सुनी समस्याएं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिरण द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को 10 से 12 बजे तक प्राधिकरण दिवस में आवंटियों की समस्याएं सुनी गई।
केडीए सचिव केपी सिंह ने प्राधिकरण दिवस में संम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री होल्ड एवं नामान्तरण आदि से जुड़े 45 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 7 आवेदनों को मौके पर ही निपटा दिया गया, शेष का समय से निस्तारण के लिए सम्बधित लिपिक को निर्देशित किया।
प्राधिकरण दिवस में मुख्य रूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभियंता एस के नागर एवं डी सी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव केके सिंह, विशेष कार्याधिकारी अंजुलता एवं रेनू पाठक अधि. अभि. आशु मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरआर पी सिंह एवं अतुल मिश्रा, अनु सचिव केसीएम सिंह, रामनरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव, प्रदीम रमन, व्यास नारायण सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

भाजपाईयों ने अटल जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर आज को भाजपाईयो में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मौत की खबर पर भाजपाई स्तब्ध रह गए। भाजपाईयों ने जगह-जगह बैठके कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश का महान नेता बताया। भाजपा निराला नगर मंडल की आहुत एक आपात बैठक में उन्हें सही मायनोे में देश का राष्ट्रपिता बताते हुए उन्हें एक महान नेता बताया। भाजपाइयों ने कहा कि अटल जी ने दुनिया के शक्तिशाली देशों की परवाह किए बगैर परमाणु बम का परीक्षण कर दुनिया को यह बताने का प्रयास किया कि भारत एक कमजोर व निरीह राष्ट्र बनकर नहीं रह सकता। इसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने भारत पर कई आर्थिक व व्यापारिक प्रतिबंध लगाएं। परंतु अटल जी फिर भी नहीं डिगे। बाद में विकसित देशों को भारत के परमाणु परीक्षण को मान्यता देनी पड़ी व प्रतिबंध भी समाप्त किए। उनकी गजब की भाषण शैली में मानो उनकी जिन्ह्वा में सरस्वती का वास हो। उन्होंने देश हित के मुद्दों को संसद व उसके बाहर जोरदार ढंग से रखा। अटल जी जैसे नेता का देहावसान निश्चित रुप से देश के लिए अपुर्णनीय क्षति है। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, प्रकाश सिंह चैहान, रणविजय सिंह राठोर, सुरेंद्र कुमार गेरा, नीतू सिंह सेगंर, पूनम श्रीवास्तव, शालू आर्य, सोनिया पुरी आदि रहे।

Read More »

अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का नोडल सचिव नीना शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

वार्ड में फैली गंदगी व विद्यालय की व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी
सरकारी हैण्डपंपों में नोडल सचिव को पडा मिला समर सेबिल, कहा कि यह किसी की जागीर नही
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का सचिव नियोजन एवं जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई नायक को कडी फटकार लगायी तथा वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 2016 में ग्राम पंचायत बाढ़ापुर को नगरीय क्षेत्र में जोडते हुए वार्ड नम्बर 1 का नोडल सचिव नीना शर्मा ने निरीक्षण किया।

Read More »

अटल जी के शरीर शान्त की सूचना से पूरे कानपुर में शोक की लहर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक और आज के सभी पार्टी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन, देश ही नहीं, युगों की अपूरणीय छति है। कानपुर से अटल जी का गहरा संबंध था। ’झाड़े रहो कलक्टर गंज’ उनके मुख से निकल कर, पूरे देश में, आम जनता का ध्यान, कानपुर की ओर आकर्षित करता है। पिता के साथ डी. ए. वी. में साथ शिक्षा ग्रहण कानपुर की गलियों में स्कूटर और रिक्शा से घूमते हुए घण्टाघर के चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ सबसे चर्चा, उनका सामान्य स्वभाव था। कानपुर की मिट्टी में अटल जी की खुशबू है। 2004 में अटल जी की फूलबाग रैली में उन्होंनेकहा था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंग्रेजी में देने वाले भाषणों के हिन्दी अनुवाद करने की जिम्मेदारी के कारणों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलाता था, उस रैली की अध्यक्षता राकेश सोनकर ने एवं व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मैथानी को बनाया गया था। जिसमे उनके भाषण समाप्ति ऊपरांत उनकी गले में पड़ी माला को भी मंच से कार्यकर्ताओं में अपने साथ से जाने के लिए छीना झपटी हुई थी तथा उनके द्वारा भाषण पूर्व मांगे गये एक गिलास पानी में से आधा गिलास पानी उन्होंने पिया और बचे आधा गिलास पानी को सभा पूर्ण होते ही झपट कर एक कार्यकर्ता सरदार मंजीत सिंह ने जाकर गिलास के बचे हुए पानी को झपट कर उनके प्रसाद के रूप में पी लिया। ऐसी कार्यकर्ताओं की उनसे संवेदनाएं जुडी थी।

Read More »

केडीए ने मुक्त कराई जमीन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जेदारों के खिलाफ फिर कार्यवाही की गई।
केडीए अवैध निर्माण और मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को लेकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है,
इसी के चलते केडीए ने भूखण्ड सं0 67 विसायकपुर, बांगर पर अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया।
जिसमें कब्जेदारों का प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, जिसे पुलिस बल ने शान्त कराया।
इस कार्यवाही में अभियन्ता एस के अरोड़ा, अखिलेश सिंह, आर आर पी सिंह, अवर अभियंता जितेन्द्र दुबे, एस के पांडे, तहसीलदार मन्ना सिंह सहित प्रवर्तन दस्ता एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रही।

Read More »

सामाजिक एकता से ही बनेगा मजबूत राष्ट्र

कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कल्याणपुर आवास विकास केशवपुरम् स्थित डाक्टर अम्बेडकर भवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर लोगों ने एकता की शपथ ली आजादी की लड़ाई में कुरबानी देने वाले वीरों को याद किया गया।
समिति चेयरमैन आरए गौतम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कहा कि सामाजिक एकता से ही राष्ट्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भेदभाव और पाखण्ड देश को कमजोर करता है इस लिए इसे मिटाकर हम सबको एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों ने अग्रणी भूमिका निभाई है और अपना बलिदान देकर हमें आजाद कराया जिसमें सैकडों शहीद आज इतिहास में महरूम है।शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह, वीरांगना झलकारी बाई, उदैया, मातादीन, जैसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया।

Read More »