Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 24 (page 3)

Daily Archives: 24th August 2018

नदी किनारे दलदल में फंसी गाय के लिए मसीहा बने ग्रामीण

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। दलदल में दो दिन से तड़पती गाय को जैसे ही नगर में सूचना फैली की नदी किनारे दलदल में गाय फसी है तो ग्रामीणों ने फौरन पहुंच कर गाय को बाहर निकालने में लग गए। गाय को बाहर निकालने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे जा पहुंचे गाय की हालत देख ग्रामीण परेशान हो गए फौरन डायल हंड्रेड हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ए. के. सिंह को सूचना दी मौके पर पहुंचे डॉक्टर ए. के. सिंह ने गाय का तत्काल इलाज किया और ग्रामीणों ने गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वही जनसेवक राहुल दीक्षित ने बताया कि शिवली नगर पंचायत के पास नदी के किनारे एक गाय दो-चार दिन से दलदल में फंसी थी। जिसकी सूचना मिलते ही हम हमारे साथी वहां मौके पर पहुंचे देखा तो गाय बहुत बुरी तरीके से फंसी थी। तब हमने डायल 100 और कोतवाली शिवली और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जो मौके पर पहुंच कर गाय को निकालने में और जब देखा गाय के पैर सड़ चुके थे। तब शिवली पशु चिकित्सालय के डॉक्टर सिंह को सूचना दी डॉक्टर साहब अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाय का इलाज किया। वही मुख्य रूप से साहुल दीक्षित, जन सेवक रामजी अग्निहोत्री, अभिषेक, अभय सहित डायल 100 के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है- लोकेश अवस्थी

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में संचालित रामा एजूकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल व प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी सहित वरिष्ठ अध्यापक अन्नू दीक्षित ने वृक्षारोपण करवाया। रामा एजुकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। रामा एजुकेशन के हेड लोकेश जी से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे। साथ ही उन्होंने बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए रामा एजूकेशन स्कूल परिसर में 150 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जो चेयरमैन अवधेश शुक्ल के साथ रामा एजुकेशन कालेज ने अपना संकल्प पूरा किया कालेज में लगाये गये 150 पेड़ो में कई प्रकार के पेड जैसे सागौन, अशोक, चितवन, हर श्रंगार, कदम्ब, फाइकस वेजामिया, वाटर ब्राश, वाटर पाम, कटहल, आम, चपरेसिया, इसके उपरांत संवाददाता ने लोकेश अवस्थी से बात की तो छात्राओं/छात्रो को संबोधित करते हुये कहा वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है। जो हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली रहे ताकि और लोगों को भी वृक्षारोपण करने की इच्छा जाग्रत हो और और भविष्य संभाला जा सके। इस मौके पर चेयरमैन अवधेश शुक्ल रामजी तिवारी, सौरभ, अभय, साहुल, अवनीश, अमन आदि लोग वृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे।

Read More »

बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 18 अगस्त को सड़क किनारे जलती हुई मिली महिला रिजवाना की हत्या का किया खुलाशा, पुलिस बकेवर ने चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने आरोपी रशीद को पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रसीद से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतका रिजवाना से वह प्रेम करता था रिजवाना की शादी हो जाने के बाद भी दोनो प्रेम करते थे आरोपी रशीद ने अपने ममिया ससुर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसको वह नही दे पा रहा जिसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका रिजवाना के पास फोन करके उसको घर से रुपये लेकर भाग जाने को कहा रिजवाना घर से भाग के अपने प्रेमी रशीद से मिली रशीद ने रिजवाना से 8 लाख रुपये व 1 लाख 24 हजार के आभूषण लेने के बाद रिजवाना की हत्या कर दी और उसके शव पर जलनशील पधार्थ डालकर रिजवाना के शव को जला दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया था पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा।

Read More »

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से बेघर लोग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। बारिश के वजह से जनपद के कई इलाकों में बने मकान गिर गये है। सबसे ज्यादा नुकसान इटावा जनपद के इकदिल के ग्राम कुशगंवा में 3 जगह 30 साल से बने कच्चे मकान अचानक तेज बारिश के वजह से गिर गये जिससे कच्चे मकान में रहने वालों का खाने पीने का सामान दब गया। जिसकी वजह से कच्चे मकान में रहने वाले लोग घर के बाहर रहने को मजबूर है। वही जनपद के शहरी इलाके में एक मकान गिर जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी समेत सदर एसडीएम समेत नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और सभी अधिकारियों ने बचाव कार्य जारी किया गया जिसके बाद मकान से मलवा हटवाया गया।

Read More »