Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 27

Daily Archives: 27th February 2019

बाइक लेकर पैदल जा रहा बाइक चोर हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। अध्यापक की कंजूसी व चोर की मुफलिसी ने कल चोरी गई मोटरसाइकिल आज बरामद करवा दी। बाइक चोरी होने के दूसरे दिन पेट्रोल खत्म होने पर आरोपी युवक बाइक लेकर पैदल जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला टीचर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार घर के नजदीक स्थित कपूर आईटीआई में अध्यापक है। कल मंगलवार की दोपहर आरोपी स्कूल के अंदर से डुप्लीकेट चाबी लगाकर पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया था। जिसकी स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज अपराहन कस्बे के जहानाबाद रोड में पीड़ित अध्यापक विनोद कुमार साथी महिला टीचर के साथ कहीं जा रहा था। तभी उसे पैदल बाइक लेकर जा रहा आरोपी नजर आया। जिसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लल्लू पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम भीतरगांव बताया है। तथा चोरी की पहली वारदात करना कबूला है।

Read More »

वृद्धा की बेरुखी से वृद्ध परेशान

पारिवारिक जनों ने नजर अंदाज किया तो वृद्ध पीड़ा सुनाने पुलिस के पास पहुंचा
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। सात जन्मों का साथ निभाने का दम भरने वाली पत्नी ने पुत्रों का सहारा मिलते ही 75 वर्षों का साथ भूलकर नाती, पौत्रों में खो गई। आज अपराहन थाने पहुंचा वृद्ध ग्रामीण पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते सुनाते फफक-फफक कर रो पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्दे गोपालपुर के मजरा रायपुर निवासी बाबूलाल 95 वर्ष ने आज अपराहन कोतवाली पहुंचकर उप निरीक्षक सुरेश बाबू व महिला दरोगा पूजा सिंह से शिकायत की। मेरी शादी करीब 70 वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे मेरे चार बेटे व तीन पुत्रियां हैं। जिन की शादियां हो चुकी है। मैं 20 बीघा कृषि भूमि का कास्तकार हूं। मेरी पत्नी मुझे जवानी में बहुत प्रेम करती थी। अब जब मैं बूढ़ा हो चुका हूं और मुझे अकेलापन परेशान करता है। तब मेरी पत्नी मुझे अकेला छोड़ कर नाती, पुत्रों में व्यस्त रहती है। करीब 1 माह से मैं अपने हाथों से खाना पका कर खा रहा हूं। मैं ने पत्नी से कहा है कि तुम मेरा कोई काम ना करो मेरे सामने रहा करो मैं कुछ कहता हूं तो मुझे पत्नी पुत्रों से पिटवा ती है जिससे मेरे आगे के दांत भी टूट गए हैं। पुलिस ने वृद्ध के दर्द को साझा करते हुए कहा कि पुरुष को शादी की शुरुआत व जीवन के आखिरी पड़ाव में साथी की महती जरूरत होती है। इसलिए तुम्हारी पत्नी को समझाया जाएगा।

Read More »

वरुण पांडे बने घाटमपुर एसडीएम

तहसीलदार विजय यादव ने भी घाटमपुर में लिया चार्ज भार
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील में कार्यरत निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी के प्रशिक्षण में दिल्ली जाने के बाद रिक्त हुई स्थानीय सीट पर जिला प्रशासन द्वारा मथुरा से स्थानांतरित हो कर आए पीसीएस अधिकारी वरुण पांडे को घाटमपुर एसडीएम बनाया गया है। इसी क्रम में घाटमपुर तहसीलदार अमित गुप्ता को सदर तहसीलदार व सदर तहसीलदार विजय यादव को घाटमपुर तहसीलदार बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। तथा स्थानीय नायब तहसीलदार राकेश वर्मा को बिल्हौर व बिल्हौर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी को नायब तहसीलदार घाटमपुर बनाया गया है।

Read More »

सरकारी डॉक्टर सरकार की व्यवस्थाओं पर लगा रहे बट्टा, मरीज हलकान

रायबरेली, सलमान चिश्ती। योगी मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में चाहे जितना सुधार के आदेश जारी कर दे लेकिन रायबरेली जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पतालों में मरीजों के समय से पहुंचने के बाद अस्पताल से डॉक्टर लगातार नदारद देखे जा सकते हैं। लेकिन उच्चाधिकारियों के लाख प्रयासो के बाद भी स्वास्थ्य केंद के डॉक्टरों पर कोई असर नहीं दिखाई देता है। जिसका सीधा उदाहरण हरचन्दपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां 10ः30 बजे तक मरीज डॉक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन अस्पताल में मरीज को देखने वाला कोई नहीं पहुंचा यही नहीं इससे पूर्व में भी खबरों की सुर्खियों में रहने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र पर कोई असर नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जनपद के ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों में डॉ के गायब होने की सूचनाएं लगातार मिलती रहती लेकिन उच्चाधिकारियों की कार्यवाही में दिलाही और मिलीभगत के खेल से बेखौफ डॉ स्वास्थ्य केंद्रों से गायब मिलते हैं। यही नहीं ज्यादातर सरकारी डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक ओ में मरीजों को देखकर मोटी रकम वसूल कर रहे हैं लेकिन अभी तक उच्चाधिकारियों ने इन डॉक्टरों पर शिकंजा कसना उचित नहीं समझा जनपद में फर्जी नर्सिंग होमो की भरमार है लेकिन वसूली के चलते इन फर्जी नर्सिंग होमो के ऊपर आज तक शिकंजा नहीं कसा गया। अब सबसे बड़ा सवाल की आखिर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सरकार की व्यवस्थाओं पर क्यो बट्टा लगा रहे यह तो पता नही लेकिन इन व्यवस्थाओ को देख कर जनता सरकार को जरूर कोसती नजर आती है इन अव्यवस्थाओ पर उच्चधिकारी सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। अब ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजो को हताश होकर घर लौटना पड़ता है।

Read More »

खीरों थाने में तैनात मुन्शी ब्रजेश कुमार पर धन उगाही का आरोप

खीरों थाने में अंगद पैर की तरह जमा मुन्शी, पीड़ित ने लगाया आरोप
रायबरेली, सलमान चिश्ती। लालगंज तहसील के खीरो थाना क्षेत्र के नन्दाखेरा गांव में एक बुजुर्ग् महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है। कही न्याय न मिलने पर आज महिला ने पुलिस आधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपनी व पती शिव राखन शुक्ला की जान का खतरा बताकर न्याय की गुहार लगाई है। सूत्रो के अनुसार महिला को घर में अकेला पाकर गांव के ही कमल तिवारी ने महिला की पिटाई कर दी थी। महिला ने घर में घुस कर अपनी जान बचाइ लेकिन् कमल तिवारी ने घर में घुस कर महिला के पीटा था। जिसकी शिकायत महिला ने खीरो थाने में की थी।

Read More »

सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन ने कसा सिकंजा मचा हड़कम्प

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। विकास खण्ड के अंतर्गत्र स्थित ग्राम पंचायत खीरों मे सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रधान सुनीता देवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की ग्राम् सभा की बेश कीमती सुरक्षित भूमि ग्राम पंचायत सदस्यो द्वारा कब्जा की जा रही है। जिस पर तहसील प्रशासन ने कसा सिकंजा मचा हड़कम्प, बताते है कि ग्राम प्रधान सुनीता देवी ग्राम पंचायत खीरों द्वारा जन सुनवाई जिलाधिकारी रायबरेली को एक शिकायती पत्र ग्राम पंचायत निर्वाचित सदस्य ग्राम खीरों द्वारा सुरक्षित भूमि मंे दबंगई के बलपर अवैध कब्जा कर रखे है। जिस पर बुधवार को तहसील प्रशासन की गठित टीम व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जांचोपरान्त अवैध कब्जे के साथ चिन्हित किये गये जिसमे अमोद साहू, सकील अहमद, अजय पासवान, हरी शंकर, शिवबरन, रतीपाल सहित 6 ग्राम पंचायत सदस्य ही निकले भूमाफिया बताते है कि यही निर्वाचित सदस्यों ने चारागाह प्राइमरी पाठशाला जैसी सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे है। तहसील टीम द्वारा बताया गया है कि इन भूमाफियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। उधर बताते है कि ग्राम प्रधान की कुर्सी छीनने वाली टीम ही निर्वाचित सदस्य निकली भूमाफिया ग्राम पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अर्से से दबंगई के बलपर कब्जा कर रखे है। शिकायत के अनुसार तहसील प्रशासन का चला चाबुक मचा हड़कम्प।

Read More »

सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता की जाहिर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समर्पण के अवसर पर कानपुर देहात के पूर्व सैनिकों ने महेश मिश्र पूर्व सैनिक एवं जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एवं अन्य पूर्व सैनिकों के साथ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी एस शुक्ला ने कार्यक्रम की भव्यता एवं शालीनता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके सर्वोच्च बलिदान को इस स्मारक के रूप में समर्पित किया। ज्ञातव्य हो वर्षों से उपेक्षित रही राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण की रूपरेखा प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के कार्य काल के दौरान 2015 में ही आरम्भ की गई एवं मात्रा तीन वर्ष एवं कुछ महीनों के अंदर ही एक भव्य स्मारक राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता जाहिर की।

Read More »

रोजा संस्थान ने खोजा कुपोषित बच्ची, एनआरसी में कराया भर्ती

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत में बाल अधिकार पर कार्य कर रही क्राई नई दिल्ली के सहयोग से सामाजिक संगठन रोजा संस्थान द्वारा फिजा प्रवीन पुत्री अकूक जन्मतिथि अठ्ठारह दिसम्बर 2017 मुजफ्फरपुर गांव के पुरवा डिबरी निवासी की अतिकुपोषित में पिछले साल जनवरी में पहचान की गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को परामर्श व प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को संस्थान की कार्यकर्ती पूजा द्वारा नियमित प्रेरणा देने से पोषण पुनर्वास केन्द्र ( NRC ) चकिया में उसे भर्ती कराया जा सका। संस्था के लोगो ने बताया कि बच्ची की उम्र 14 माह में वजन 5 किलो 600 ग्राम है , जबकि कुपोषित नही होती तो इसका वजन 7.400 किलोग्राम होना चाहिए था।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसकी मां सलेहा किन्ही कारण से आज तक कोई टीका भी नहीं लगवाई है तथा पूरक पोषाहार से अब तक वंचित रही है।इस बाबत शिवनारायन शर्मा तथा काउंसलर संध्या द्वारा डा. विनोद कुमार बिंद से बच्ची की उचित देखभाल पर चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि कुपोषण से जुझ रहे लगभग सात और बच्चों को NRC में भर्ती कराया गया है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान के पिता को सौंपा चेक

चन्दौली, दीपनारायण यादव। विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमलें में शहीद हुए चन्दौली जनपद के बहादुरपुर निवासी वीर सपूत अवधेश यादव के परिजनों से जिले के पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर पुलिस द्वारा एकत्र किये गये 2 लाख 62 हजार रूपये का चेक सौंपा। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त चेक शहीद अवधेश यादव के पिता को दिया गया तथा उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि चन्दौली पुलिस सदैव आपके साथ है।इस मौके पर पुलिस के अन्य लोगो के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

सरकार और सेना पर हमें गर्व है-संजय सिंह

शहाबगंज/चंदौली, दीपनारायण यादव। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिए जाने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल जुलूस निकाला गया और देश भक्ति के साथ साथ भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गये। जुलूस के बाद हुई सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की सेना और सरकार पर गर्व है। और हम सभी हर परिस्थितियों में देश के साथ खड़े हैं। सभा को संबोधित करते हुए सुरेन्द़ द्विवेदी (प्रधान लालपुर) ने कहा कि मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है, उन्होंने कहाकि मुझे आज राजकुमार का फ़ेमस डाइलाग याद आ रहा है, हम तुम्हें मारेंगे और ज़रूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक़ भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, और वक़्त भी हमारा होगा, बस ज़मीन तुम्हारी होगी। सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मुजक्किर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था, इसलिए हमें देश की सेना और सरकार पर गर्व है। सभा में मुख्य रूप से सत्यानंद रस्तोगी, सुमंत कुमार मौर्य, रोशन द्विवेदी, रामनिवास मौर्य( प्रधान भटरौल), राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय पाल, अमजद, गुड्डू, दिलीप गुप्ता, चमचम, अजय गुप्ता(CRPF), रामकुमार बाबा, प्रिंस जायसवाल, मोहम्मद अफरोज, सत्येंद्र मौर्य, भोला मोदनवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More »