फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा के निर्देशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में नगर निगम फिरोजाबाद की स्पेशल टीम एण्टी एस.यू.पी. ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर कोटला रोड सहित अन्य स्थानो से पर सात लोगों से कुल बीस हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है। टीम ने सतीश पुत्र सरनाम कोटला रोड से पांच हजार, पवन जैन कोटला रोड से दो हजार, पदम पुत्र बनीराम कोटला रोड से पांच हजार, प्रांशू पुत्र राधाकृष्ण रामद्वार हनुमान रोड से पांच हजार, मुन्नालाल, श्याम सिंह, रजत जैन, हरिशचन्द्र जैन से एक-एक हजार रू. का शमन शुल्क बसूल किया। टीम ने कुल सात लोगों से बीस हजार रू. का जुर्माना वसूल कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन सामग्री को जब्त किया है। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कूमार, प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, दिनेशपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।