Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु साक्षात्कार 24 को

कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु साक्षात्कार 24 को

कानपुर देहात। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के तत्वाधान में माटीकला टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत माटीकला कामगारों/शिल्पियों के निःशुल्क टूल-किट्स वितरण हेतु लाभार्थियों के चयन के लिये चयन समिति के अध्यक्ष महोदया द्वारा दिनांक- 24.08.2023 को विकास भवन सभागार कानपुर देहात में साक्षात्कार किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उक्त के क्रम में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को जिन्होने निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक हेतु आवेदन किया है को सूचित किया जाता है कि दिनांक-24.08.2023 प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन सभागार माती कानपुर देहात में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित रहने पर आवेदन निरस्त समक्षा जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।