Monday, July 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मशहूर फिल्म ग़दर 2 के निर्माता अनिल शर्मा पहुंचे वृंदावन

मशहूर फिल्म ग़दर 2 के निर्माता अनिल शर्मा पहुंचे वृंदावन

⇒परिवार सहित किये ठा. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मशहूर फिल्म निर्माता अनिल शर्मा शनिवार की देर शाम करीब साढे दस बजे वृंदावन पहुंचे। परिवार के साथ आये फिल्म निर्माता ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। गदर, गदर 2 सहित कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके अनिल शर्मा मूलरूप से मथुरा के रहने वाले हैं। वह अपने प्रख्यात ज्योतिष रहे दादा की मौत के कुछ दिन बाद पिता के साथ कम उम्र में ही मुंबई चले गये थे। अनिल शर्मा बेटा फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, बेटी तथा पत्नी के साथ वृंदावन आये। रविवार को उन्हों सपरिवार मथुरा में यमुना पूजन भी किया। उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 फिल्म में चिरंजीत उर्फ चीते का रोल निभाया है, जिसे दर्शकों की प्रशंसा मिली है। उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि गदर और गदर 2 दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला है। परिवार के साथ वह ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने एवं आभार जताने पहुंचे। हरियाली तीज की देर सांय वृंदावन पहुंचे अनिल शर्मा ने परिवार के साथ भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए और उनको झूला झुलाया। इसके बाद मंदिर सेवायतों द्वारा भगवान का अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया, वहीं मंदिर में अनिल शर्मा और बेटे उत्कर्ष शर्मा को देख उनके फैन्स सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए।