Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दस सितम्बर को होंगे अग्रवाल सभा के चुनाव

दस सितम्बर को होंगे अग्रवाल सभा के चुनाव

मथुरा। श्री कोसीकलां अग्रवाल सभा के चुनावों दस सितम्बर को होंगे। चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर तैयारियों की रूपरेखा तय की। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों का चुनाव के लिए आम सहमति के जरिए भी कराने के प्रयास को दोहराया। श्री अग्रवाल सभा के चुनाव के लिए अशोक आचार्य को चुनाव अधिकारी चुना गया था। उनके सहयोगी के रूप में राहुल जैन कांमियां, विनोद जैन एवं राहुल अग्रवाल एडवोकेट को चुना गया था। रविवार को चुनाव अधिकारी ने अपने टीम के साथ पत्रकार वार्ता कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चुनावों के लिए अभी तक 2500 मतदाता हैं। मतदाताओं को जोड़ने का काम अभी भी जारी है। लोग सभा के मतदाता बन सकते हैं। इसके अलावा 25 से 27 अगस्त तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा। 28 व 29 अगस्त को नाम वापसी होगी। इस बीच आपसी सहमति से भी पदाधिकारियों का चुनाव कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो फिर दस सितम्बर को मतदान के जरिए चुनाव कराया जाएगा। मतदान सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा। जिसके बाद मतगणना एवं चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से चुनावी प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है।