Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » K- POP बैण्ड एवं दक्षिण कोरिया के आऊरा और फ्राइडे अपनी कला की मथुरा के संस्कृति विश्वविद्यालय में देंगे प्रस्तुति

K- POP बैण्ड एवं दक्षिण कोरिया के आऊरा और फ्राइडे अपनी कला की मथुरा के संस्कृति विश्वविद्यालय में देंगे प्रस्तुति

मथुरा। पर्यटन अधिकारी डी.के. शर्मा ने बताया है कि विश्व पर्यटन दिवस दिनांक 27 सितंबर को मथुरा के संस्कृति विश्वद्यालय में K- POP नामक बैण्ड द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया के आऊरा और फ्राइडे अपनी कला का प्रदर्शन करेगें। उनके द्वारा हिन्दी गानों की भी प्रस्तुति दी जायेगी। यह कार्यकम संगीत की भाषा के माध्यम से भारत और दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय संबंधो को और अधिक मजबूत करने के चल रहे प्रयास का हिस्सा है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के चलते इन कलाकारों ने भारतीय दर्शको के दिलों को जीता है। इससे न सिर्फ सांस्कृतिक आदान प्रदान हो रहा है, अपितु विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों में एकता का भाव बढ़ रहा है। ज्ञातव्य है कि भारत देश एवं दक्षिण कोरिया देश के मध्य दो हजार वर्ष से सांस्कृतिक संबंधो की विरासत रही है।

आज से लगभग दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की राजकुमारी सूरीरत्ना जो कि बाद में कोरिया की महारानी बनी और उनका नाम क्वीन हो पड़ा। कार्यकम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह होगें। कार्यकम संस्कृति विश्वविद्यालय के कैम्पस-1 के खुले मैदान में सायंकाल 06ः00 बजे प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के कई उच्च पदस्थ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन दक्षिण कोरिया के साथ गहरे संबंधों में विशिष्ट भूमिका प्रदान करेगा तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ज्ञातव्य है दक्षिण कोरिया में बड़ी संख्या में लोग हिन्दी गाने सीख रहे हैं। K- POP बैण्ड द्वारा दिनांक 12.09.2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय, दिनांक 13.09.2023 को मैनपुरी एवं फिरोजाबाद, दिनांक 15.09.2023 को एस.आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बख्शी का तालाब सीतापुर, दिनांक 16.09.2023 को एलन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रस्तुतियाँ दी जा चुकी है। जहाँ भारी संख्या में लोगों द्वारा उनके संगीत का आनन्द लिया गया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक