Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रहलाद चरित्र की कथा सुन भक्तगण हुए भावविभोर

प्रहलाद चरित्र की कथा सुन भक्तगण हुए भावविभोर

फिरोजाबाद। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने नरसिंह अवतार, अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र आदि कथाओं का श्रवण किया। कथा वाचक आचार्य मृदुल शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा की महत्ता को बताते हुए कहा कि सात दिन तक कथा श्रवण करने से मनुष्य को सांसारिक जीवन से मुक्ति मिल जाती है। शिक्षा वाणी से देने की बजाय, आचरण से दी जाए तो ज्यादा प्रभावशाली होती है। व्यक्ति को कर्म फल के कारण सुख दुख को प्राप्त होते हैं। जैसा कर्म करेगा, उसे उसी हिसाब से फल भोगना पड़ेगा। प्रहलाद के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भक्त पर संकट आने पर भगवान भक्त की रक्षा करने के लिए दौड़े चले आते हैं। भक्त के प्रति भगवान का स्नेह अपार होता है और भक्त पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहती है। जब प्रहलाद कि रक्षा करने के लिए भगवान को खंभे से प्रकट होकर नरसिंह भगवान का अवतार लेना पड़ा।

उन्होंने हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद की रक्षा की। कथा के अंत में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख मुख्य यजमान नानक चंद्र अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, दिनेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, रमेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ओमप्रकाश वर्मा, मनोज अग्रवाल, अमित गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, मनीष अग्रवाल, आकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू आदि मौजूद रहे।