Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौर्य जागरण यात्रा नगर में आज

शौर्य जागरण यात्रा नगर में आज

शिकोहाबाद। विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विकाश गुप्ता के कार्यालय पर परिषद की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नौ अक्तूबर को सुबह दस बजे श्री बालाजी धाम भूड़ापुल पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद जागरण यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहा से तहसील तिराहा, कटरा बाजार, एटा तिराहा होते हुए एटा चौराहा व मैनपुरी चौराहा पर पहुंचेगी। मैनपुरी चौराहा से शौर्य जागरण यात्रा मैनपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में भव्य श्रीराम मंदिर की प्रांण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा सोमवार सुबह नौ बजे नगर सीमा में प्रवेश करेगी। इसके बाद दस बजे श्री बालाजी धाम भूड़ापुल पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया जायेगा। जन सभा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में होगी। इसके बाद शौर्य जागरण यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी। जो सुभाष तिराहा से कटरा बाजार होते हुए एटा तिराहा और एटा चौराहा तथा मैनपुरी चौराहा पहुंचेगी। इसके बाद मैनपुरी चौराहा से सीधे मैनपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। गुप्ता ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। टीम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौहान, जिला मंत्री शशिकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, नगर मंत्री अनमोल गुप्ता, नगर सहमंत्री शिवांशु राना, बजरंग दल जिला संयोजक आकाश यादव, नगर सत्संग प्रमुख राजपाल चौहान, नगर समरसता प्रमुख हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक