Friday, September 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली: जन सामना संवाददाता। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर प्राइमरी कक्षाओं के लिए द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र एवं डीएवी कुमारगंज की प्रधानाचार्या पुष्पा कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें बैलून रेस, फ्रॉग रेस, पार्टनर रेस, बनाना रेस, स्पून मार्बल रेस, सैक रेस, जलेबी रेस, लेमन रेस, बुक बैलेंसिंग रेस आदि मनोरंजन खेलों में छोटे – छोटे बच्चों ने पूरी क्षमता के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागिता के लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। दूसरे दिन समापन समारोह में दीपावली के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के 14 वर्ष वनवास के पश्चात अयोध्या आगमन पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा भगवान रामचंद्र के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों द्वारा दीप जलाकर खुशियां मनाने और राज्याभिषेक पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें गणेश वंदना, चढ़ धूम धूम, मेरे घर आई एक नन्ही परी, दिल है छोटा सा, चढ़ धूम धूम आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुति हुई। सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि खेलों में प्रतिभाग करने से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं और बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल एवम रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए।