Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहर में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

नहर में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र के गांव जोधपुर के निकट बुधवार सुबह नहर में एक युवती का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गांव जोधपुर के निकट बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का शव नहर में पड़ा देखा तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। नहर में युवती के शव की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया और युवती की शिनाख्त कराई। शव की पहचान न होने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका पर्पल कलर का पूरी बांह का चौखानेदार ब्लाउज पहने है और उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। प्रतीत होती है शव कई दिन पुराना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गई है।