Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

शिकोहाबाद। रविवार सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से आगरा की तरफ एक ट्रक जा रहा था, जिसमें सिल्वर के तारों का रोल भरा हुआ था। जब ट्रक नसीरपुर क्षेत्र अंतगर्त 51.500 माइल स्टोन पर पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक एव मालिक के चोट आई है।
लखनऊ से सिल्वर रोल लेकर ट्रक चालक सलमान पुत्र आमीन निवासी अलवर राजस्थान आगरा के लिए रवाना हुआ था। जब ट्रक को लेकर वह एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत 51 माइल स्टोन के समीप पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर ट्रक एक्सप्रेस वे पर पलट गया जिससे उसमें भरे सिल्वर तारों के रोल एक्सप्रेस वे पर बिखर गये। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के पलटने की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल चालक को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को सीधा कराकर तारों के रोल को हटवा कर एक्सप्रेस साफ करा दिया।