पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में पहली बार ऑल इंडिया मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का आगाज किया गया। गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी, रायबरेली में 2 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
इस टूर्नामेंट में 30 से 70 वर्ष आयु वर्ग के महिला तथा पुरूष खिलाड़ियों ने भागेदारी की है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और साथ ही इस टूर्नामेंट में आरेडिका के डिप्टी सी. एम. एम, रविन्द्र कुमार मीणा, डिप्टी सी. एम. एम, आषिश चौधरी, डिप्टी सी. एम. एम, तेजवीर सिंह, और एस. एम. एम, अमरजीत सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
डिप्टी सी. एम. एम, रविन्द्र कुमार मीणा ने हरियाणा के रैंक 01 के खिलाड़ी पुनीत सबरवाल को 4-6, 7-6 और 7-6 से हराकर सफलतापूर्वक सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी।