अम्बानी, अडानी तथा रामदेव ही पूँजीपति हो रहे हैं- नरेश अग्रवाल
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल नेशिकोहाबाद के कायम कोल्ड स्टोरेज पर एक सभा को संबोधित कर चेयरमैन प्रत्याशी मुमताज बेगम के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का भला समाजवादी पार्टी में है।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि आज ब्रामण सभी पार्टियों में अपनी पैठ बनाये हुए हैं। वैश्य वर्ग को समझाते हुए कहा कि आप लोग चंदा देने वाले तक ही सीमित न रहें। राजनीति में आकर अपनी ताकत को मजबूत करें। वैश्य समाज आज राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति की कुंजी के बगैर समाज का विकास नहीं हो सकता। सभी जातियों ने अपना नेता चुना हैए लेकिन वैश्य समाज ने अपना कोई नेता नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी ने छह प्रत्याशियों को निकाय टिकट दी है। फिरोजाबाद में मुसलमान समाजवादी पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं। इस लिए हमें यहां मुमताज बेगम पत्नी अब्दुल वाहिद का समर्थन कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना है। अग्रवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिये गए बयान पर कहा कि मैं नहीं समझता कि उनकी इस तरह के बयान देने की कोई हैशियत है। वहीं निकाय चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्रीए उपमुख्यमंत्री द्वारा सभा करने पर कहा कि भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। इस लिए उनके नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। झूटे वादा करके प्रदेश में सरकार बना ली हैए लेकिन अब उनके झूठे वादों में जनता आने वाली नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चंद्र अग्रवाल ने की। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. असीम यादव, सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, डॉ. सुकेश यादव, अब्दुल वाहिद, हरेन्द्र यादव, विजय प्रताप सिंह, अवध किशोर अग्रवाल, विजय आर्या, मुकुल महेश्वरी, संजय अग्रवाल, अनिल बंसल, झब्बूलाल अग्रवाल, मंगल यादव,डॉ अजब सिंह यादव आदि मौजूद रहे।