Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी लोगो के साथ मिलकर विकास के साथ स्वच्छता की ओर देना होगा अधिक ध्यान-नूतन राठौर

सभी लोगो के साथ मिलकर विकास के साथ स्वच्छता की ओर देना होगा अधिक ध्यान-नूतन राठौर

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर की महापौर द्वारा नगर आयुक्त , अपर आयुक्त के साथ बैठ के शहर के सभी पार्षदों के साथ बैठकर पालीवाल हाॅल में क्षेत्रों की समस्यों को सुना वही सभी पार्षदों की समस्यों को निस्तारण करने के लिए उनके बीच बैठकर सुझाव भी लिये।
शहर की महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र कुमार अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के साथ बैठकर शहर के सभी वार्डो के पार्षदों को आज नगर निगम के पालीवाल आडोटोरियम में एक -एक कर सभी पार्षदों से परिचय करते हुए उनके क्षेत्र की समस्यों क्या-क्या है उनका निस्तारण किस तरह से हो सकता है। यह सभी बाते एक साथ बैठकर की गयी। सभी पार्षदों ने अपने -अपने क्षेत्री की समस्यों से महापौर नगर आयुक्त को बताया। इस मौके पर महापौर ने पार्षदों से कहा कि सभी की समस्यों को सुनने के बाद उनको शीघ्र-से शीध्र पूरा करने का प्रयास आप लोगो के सहयोग से किया जायेगा। शहर में साफ-सफाई पर हम सब लोग एक साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा में लगेंगे। हर किसी की समस्या को सुनने के बाद कल नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठकर समस्यों के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी लोग सहयोग करायेंग। जनता ने हमको सेवा के लिए चुना है। उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। शहर की साफ-सफाई के साथ पानी बिजली की समस्यों को शीघ्रता से दूर किया जायेगा। अधिकांश क्षेत्र में पानी गन्दगी की शिकायते सुनने को मिली, गन्दगी के लिए पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की कमी बतायी। सफाई कर्मचारियों को क्षेत्रों में बढ़ाने के लिए पहले दिन पार्षदों ने माॅग रही रखी है।