Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को दिए गए सरकारी कम्बल

गरीबों को दिए गए सरकारी कम्बल

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जनपद में सभी एसडीएम गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण व अलाव जलाने का काम निरंतर जारी रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र कम्बल पाने से न छूटे इसके अलावा यह भी देख ले जो लोग कम्बल पा चुके है वह पुनः या बार बार न आये, अगले को आने का मौका दे। जिलाधिकारी के निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय में गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें विधायक प्रतिभा शुक्ला व एसडीएम परवेज अहमद ने गरीबों को कम्बल दिये, गरीब कम्बल पाकर उनके चेहरे पर खुशी दिखायी दी। एसडीएम ने अलग से एक लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिये कि जो लोग छूट गये है वे अपने नाम, पता लेखपाल को दिखा दे ताकि जांचोउपरांत पात्र को कम्बल दिये जा सके। प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों, महिलाओं को त्वरित सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उनको ऊचा उठाने का कार्य कर उनका चैमुखी विकास कर रही है। ठंड के मौसम में सरकार परिवार के भांति उनको कम्बल आदि वितरण कर सहयोग कर रही है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम्बल आदि वितरण का कार्य उपकार के लिए नही सहयोग और सेवा के लिए है। सरकार ने 33 लाख धनराशि का आवंटन अलाव व कम्बल के लिए दिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव जाने हेतु कम्बल वितरित किये जाने हेतु जनपद को 33 लाख की धनराशि आवंटित कर दिया है। जिसके तहत प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने की व्यवस्था प्रत्येक तहसील में 50 हजार की दर तथा कम्बल वितरण हेतु प्रत्येक तहसील में 5 लाख की धनराशि दे दी गयी है। जिससे प्रत्येक तहसील में कम्बल पात्रों को दिये जा रहे है। इस मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार आदि सहित अन्य जन अधिकारी व जनप्रतिनिधि बउवा पाण्डेय भी उपस्थित रहे।