Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठंड में विधायक ने गरीबों को पिलाई चाय व खिलाई ब्रेड

ठंड में विधायक ने गरीबों को पिलाई चाय व खिलाई ब्रेड

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण व अलाव जलाने का काम जनपद में जहां निरंतर जारी रखा जा रहा है। वहीं ठंड से राहत दिलाने के लिए अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे विधायक प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व समाजसेवी कृष्णा गौतम, बउवा पाण्डेय, गोपाल सैनी, नीलू शुक्ला, दीपा खरे आदि लोगों ने 9 भगौना चाय तैयार कराकर तथा 1 हजार ब्रेड के पैकेट गरीबों, असहाय लोगों को पिलवाकर ठंड से राहत दिलायी। विधायक ने कहा कि इस तरीके के जन हित के कार्यक्रमों को प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत मिले। कम्बल बाटने के लिए विधायक प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने गरीबों की एक लिस्ट तैयार की जिन्हें वह कम्बल आदि दिलाने का प्रयास करंेगे। उन्होंने अपने द्वारा रजिस्टर में गरीबों के नाम पता आदि भी अंकन किया गया है। जांच उपरांत कम्बल दिये जायेंगे। प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों, महिलाओं को त्वरित सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उनको ऊचा उठाने का कार्य कर उनका चैमुखी विकास कर रही है। ठंड के मौसम में सरकार परिवार के भांति उनको कम्बल आदि वितरण कर सहयोग कर रही है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम्बल आदि वितरण का कार्य उपकार के लिए नही सहयोग और सेवा के लिए है। सरकार ने 33 लाख धनराशि का आवंटन अलाव व कम्बल के लिए दिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव जाने हेतु कम्बल वितरित किये जाने हेतु जनपद को 33 लाख की धनराशि आवंटित कर दिया है। जिसके तहत प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने की व्यवस्था प्रत्येक तहसील में 50 हजार की दर तथा कम्बल वितरण हेतु प्रत्येक तहसील में 5 लाख की धनराशि दे दी गयी है। जिससे प्रत्येक तहसील में कम्बल पात्रों को दिये जा रहे है। इस मौके पर कई क्षेत्रीय जन भी उपस्थित के साथ ही कृष्णा गौतम, गोपाल सैनी, शीतल पाल, प्रिया, नीलू शुक्ला, बउवा पाण्डेय, सुमन गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।