Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूरी रात शहर में छाया रहा अंधकार

पूरी रात शहर में छाया रहा अंधकार

विद्युत कटौती से परेशान रहा हर कोई
बिजली न आने से कई घरों का नहीं भर पाया पानी
दोपहर तक हुयी आपूर्ति सुचारू-तब मिली राहत
जाटवपुरी पर हुआ बड़ा फाल्ट बताया जा रहा कारण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीती देर रात अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी वह भी पूरे शहर की। इस कारण सुबह तक छाये अंधकार से इस सर्दी में कई घरों में लोग परेशान रहे। किसी के घर में गर्म हीटर चल रहा था तो कईयों के मोबाइल सुबह स्विच आॅफ जाते रहे। कामकाज भी सुबह प्रभावित हुआ तो कई घरों में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण पानी तक नहीं भरा गया। दोपहर तक बिजली चालू होने के बाद ही लोगों को राहत मिली।
बीती देर रात 12 बजे से पहले ही अचानक बिजली गुल हो गयी। तब लोगों ने सोचा एक आदि घंटे में आ जायेगी, लेकिन बीच में एकादि बार महज दो चार मिनट आने के बाद यह बिजली कई घंटे तक गुल रही। जिस कारण कई लोगों के आॅफिस के इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाये तो सुबह काम नहीं हो पाया तो कईयों के घरों में सुबह आने वाला पानी मोटर पंप से नहीं भर सका। वहीं लोग फुरसत में अपने मोबाइलों को रात में चार्जिंग पर लगा देते हैं उनके मोबाइल भी डिस्चार्ज रहे। दोपहर 12 बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हुयी तब कहीं जाकर कामकाज सुचारू हो पाये। आॅफिसों में तो सुबह से ही कामकाज में दिक्कत रही, कारण इनवर्टर चार्ज होने से कम्प्यूटर आदि कार्य नहीं हो पाये तो दिक्कत तो रही ही। इस संबंध में जब गांधी पार्क फीडर पर जानकारी की गयी तो बताया गया कि आसफाबाद से जाने वाली बड़ी लाइन में जाटवपुरी पोल पर देर रात फाल्ट हो गया और उधर उसायनी से ब्रेक डाउन हो गया। इस कारण पूरे शहर की बिजली गुल हो गयी। सुबह तक लाइट सही होने के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू हो पायी।