Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरुषोत्तम श्रीराम पी जी काॅलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

पुरुषोत्तम श्रीराम पी जी काॅलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुरुषोत्तम श्रीराम पी जी काॅलेज नंदना पतरसा में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पतारा मीना संखवार द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि समरजीत सिंह यादव सदस्य जिला पंचायत महाविद्यालय चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया प्रबंध समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह भदौरिया शिव शंकर यादव रणविजय सिंह चंदेल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व मां सरस्वती की प्रतिमा एवं प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का माल्यार्पण कर के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कालेज परिवार द्वारा आए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तथा काॅलेज प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गोला फेंक, दौड़, खो खो, कुर्सी दौड़ आदि खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल टी-शर्ट आदि पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि व प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया द्वारा छात्रों को खेलों का महत्व व उसके लाभ के बारे में बताया गया । प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आए अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद अदा किया गया । शिक्षक के के यादव, डाॅ धर्मेंद्र मिश्रा, अरविंद कुमार शर्मा, पवन कुमार, संध्या तिवारी, अलका सिंह, दिव्या शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा, रणधीर सिंह, संजय सिंह, विजय कुशवाहा, शिवम सिंह, ज्ञान सिंह, विपिन यादव तथा कालेज परिवार के तमाम लोग खेलकूद प्रतियोगिता में मौजूद रहे।