Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में धूम-धाम व हर्षोउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया

उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में धूम-धाम व हर्षोउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया

यूपी दिवस में रूपया 8179.78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया
राजधानी में सम्पन्न यूपी दिवस कार्यक्रम का सूचना की एलईडी वैन द्वारा किया गया संजीव प्रसारण, सरकार की महत्वपूर्ण जानकारियां को एलईडी वैन के माध्यम से भी दिखाया गया
सरकार की योजना का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे: भोले सिंह
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में उत्तर प्रदेश दिवस हर्षाेउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया। यूपी दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि सरकार की योजनाआंे का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे तथा अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को मिले। उन्होंने यूपी दिवस पर रूपया 8179. 78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया व कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर यूपी दिवस का शुभारंभ भी किया। लोकार्पण/शिलान्यास के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसौदिया, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। लोकार्पण/शिलान्यास कार्यो में अकबरपुर रनियां विधानसभा बस डिपो तथा वर्कशाल माती, समाज कल्याण विभाग सिडको रू0 439.53 लाख, रसूलाबाद में समाज कल्याण विभाग सिडको नवीन आईटीआई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद आदि 487.89 लाख रूपया, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम शैयायुक्त एमसीएच विंग का निर्माण रू. 1920.69 लाख, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम द्वारा जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर का निर्माण रू. 172.12 लाख, कलेक्टेªट में मीटिंग हाल का सौन्दर्यीकरण, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण द्वारा सिकन्दरा विधानसभा में गुबार से पिचैरा यमुना घाट तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 56.84 लाख व राजस्व ग्राम रोहणी का मजरा डेरा सम्पर्क मार्ग का निर्माण रू0 53.64, सिकन्दरा- झींझक-रसूलाबाद मार्ग कि0मी0 1 मानकपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 59.78 लाख, ग्राम स्वरासी मजरा भटेलनपुरवा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 73.95 लाख रू0 तथा भोगनीपुर विधानसभा के लोक निर्माण विभाग के देवीपुर से डेरा बंजारन सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 21.63 लाख रू0 का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसी प्रकार नलकूप विभाग के अकबरपुर रनियां ग्राम बागपुर विकास खंड मैथा से राजकीय नलकूप संख्या 28.03 रू0 लाख, ग्राम मुरलीपुर विकास खंड मलासा में राजकीय नलकूप संख्या भोगनीपुर 28.03 लाख रू0, सिकन्दरा विधानसभा सभा के ग्राम मनकापुर सिकन्दरा विकास खण्ड संदलपुर ग्राम साधूपुर झींझक राजकीय नलकूप रसूलाबाद प्रत्येक 28.03 लाख रू0 तथा सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के किसान कल्याण केन्द्र विकास खंड अकबरपुर कृषि विभाग लागत रू0 80.59 का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने विद्युत विभाग के अकबरपुर रनियां के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू रनियां ब्लाक सरवनखेड़ा लागत 201.00 रू. लाख का लोकार्पण किया। भोगनीपुर विधानसभा के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, मुंगीसापुर, दोहरापुर, ब्लाक भोगनीपुर 250.00 लाख तथा सट्टी ब्लाक भोगनीपुर के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के लागत रू. 250.00 रू. लाख का 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया। इसी प्रकार कानपुर देहात के समस्त विधानसभाओं के प.ं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कानपुर देहात के 616 ग्रामों/मजरों के विद्युत करण एवं सहयोजन निर्गत करने का कार्य लागत रूपये 4000.00 लाख का लोकार्पण किया।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रदेश/जनपद के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि पर विशेष फोकस डाला जाये। यूपी दिवस पर आमजन व नई पीढ़ी को देश व प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये चैमुखी विकास कार्यो संकल्पों के बारे में बताया जाये। वर्तमान सरकार ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, भारत रत्न भगवानदास, लाल बहादुर शास्त्री, मंगल पाण्डेय, भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, ऊदा देवी, झलकारी बाई, रफी अहमद किदवई, दुर्गा भाभी आदि महापुरूषों स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों को सम्मान देकर उनके प्रति कृत्यगता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार की प्राथमिकता देश व प्रदेशों में सबका साथ सबका विकास के साथ देश व प्रदेश को उन्नति के शिखर पर पहंुचाना है। उन्होंने कहा कि जो सरकार की जो नीतियां है उन्हें अधिकारी समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे तभी सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ होगा। योजनाओं के लाभांवित करने में पात्र व्यक्ति को ही मिले। गरीब की झोपडी में विकास की किरण दिखायी पडेगी और उसे रोजी रोटी और कपडा और मकान की कमी नही होगी तो समाज व राष्ट्र का विकास होना निश्चित है।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद में भी मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के साथ ही जनता का इतिहास गौरवशाली रहा है यहां की संस्कृति यहां का गौरवशाली इतिहास स्वतन्त्रता संग्राम के समय में ही इतिहास में वर्णित है। वर्तमान सरकार की नीति सबका साथ व सबके विकास के सिद्धान्त पर आधारित है तथा प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित है। इस मौके पर विधान परिषद के सदस्य अरूण पाठक व विधायक विनोद कटियार ने अपने सम्बोधन में केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी व लाभ परक योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही यूपी दिवस के भी महत्व को बताया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी के अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किये जाने हेतु लिए गये संकल्प एवं उसे पूर्ण किये जाने की जानकारी विस्तार से देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण विकास योजना, पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन, किसान फसली ऋण मोचन योजना, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्टिक वन प्रोटेक्ड आदि के बारे में जानकारी दी।
यूपी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों फाग, आल्हा आदि के माध्यम से लोक कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया जिसकी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। रंगोली भी अच्छी तरह से सजाई गयी थी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से राजधानी में हुए उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का सीधा प्रसारण के साथ ही उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार की लाभपरक योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया। जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 45 हजार 528 का ऋण मोचन, 2 अरब,39 करोड़ 14 लाख 39 हजार रूपयें का ऋण मोचन का लाभ हुआ। कुल किसान 82हजार 34 कुल किसान थे, जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो को भी जनता को विधायक, जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा आदि द्वारा बताया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले कलाकारों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार, जनप्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, नगर पालिका पुखराया अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, बउवा पाण्डेय, राघव अग्निहोत्री, एडीएम वित्त एंव राजस्व विद्याशंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलाकारों ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार आदि के साथ फोटो भी खिचायी। इस मौके पर सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, एसडीएम परवेज अहमद, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, बीएसए पवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव शंकर पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय श्रीवास्तव आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे। सांसद व विधायक ने वन डिस्टिक वन प्रोटेक्ड वर्तनों के स्टाल को भी देखा।