सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। अजरोई का सुमित पहलवान अब आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेकर रेस्लिंग करेगा। उसे बडे बडे दिग्गज पहलवान रेस्लििंग सिखा रहे है। जिससे वह भारत का सर्वाेत्तम खिलाडी बन सके और देश का नाम ऊंचा कर सके। दूरभाष से हुई एक मुलाकात में सुमित ने बताया कि उसका चयन आॅलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में में चयन हो गया है जिसमें क्लोराडो स्प्रिंग्स आॅलंकिप टेªनिंग सेंटर के पूरी रेस्लिंग के ऑफिसर उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुमित ने बताया कि दो बार बल्र्ड चैंपियन में आॅलिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट केविन जाॅक्सन भी उसे ट्रेनिंग दे रहे है। सुमित ने बताया कि वह सेना का जवान होने के कारण देश के प्रति हर प्रकार अच्छा कार्र करने के लिए हरपल तत्पर है। अपने देश के लिए किसी भी परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। उसने यह कला अपने बाबा से सीखी है। जिसे लेकर वह अपने समाज क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन करने में पीछे नहीं हटेगा। वहीं गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने भी सुमित के अच्छे भविष्य की कामना की है।