Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शातिराना अंदाज में कार से बैग निकाल ले गये लुटेरे

शातिराना अंदाज में कार से बैग निकाल ले गये लुटेरे

नगदी सहित लाखों का था माल व जरूरी कागजात
कहा-टपक रहा है आॅयल-दंपत्ति के उतरने के बाद दिया घटना को अंजाम
पूर्व में हो चुकी है ऐसी ही एक घटना-दी थाने में तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी चैराहे पर कार में सवार एक दंपत्ति को बेवकूफ बनाते हुये लुटेरे ने पहले गाड़ी से आॅयल टपकने की बात कही, फिर उनके उतरने के बाद बोनट खोलने के दौरान पीछे कार में रखे दो बैग लेकर फरार हो गये। दोनों बैगों में नगदी सहित लाखों का सामान व जरूरी कागजात बताये गये हैं। यह घटना बीती सायं की है जिस पर पुलिस ने शनिवार सुबह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामले के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र यदुवंश नगर निवासी कृष्णकांत पुत्र बलवंत सिंह भरथना अपने किसी रिश्तेदार की शादी में पत्नी संग सेंट्रो कार संख्या यूपी 84 एफ 5178 से बीती सायं जा रहे थे। उनके अनुसार यदुवंश नगर से एक किलोमीटर आगे मैनपुरी चैराहे पर किसी ने कहा आपकी गाड़ी से आॅयल टपक रहा है, जिस पर थोड़ा आगे रूक चेक करने लगे। कुछ देर बाद कार में सवार उनकी पत्नी को भी मिर्च जैसी महक आयी तो वे भी बाहर निकल आयीं। दोनों पति पत्नी के बाहर निकलने के बाद बोनट के पास खड़े हो गये। इसी दौरान कार में रखे दो बैग लुटेरे निकाल फरार हो गये। जब कार में आकर देखा तो बैग गायब थे। इस पर उन्हांेने थाने में तहरीर दी है। जिस पर शनिवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि दोनों बैगों में एक सोने का एक हार, पांच अंगूूठी, एक मंगलसूत्र पचास हजार नगद व जरूरी कागजात आदि थे। कृष्णकांत भरथना किसी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।