Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैंसर पर जागरुकता शिविर का किया आयोजन

कैंसर पर जागरुकता शिविर का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानव प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान द्वारा जीकेजी ग्रुप एवं रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर से बचाओ संबंधी जागरुकता शिविर का आयोजन बिरहाना रोड स्थित हरिशंकर सर्जिकल सेंटर में किया गया। शिविर में डॉ कृष्ण कुमार वरिष्ट विशेषज्ञ केपीएम अस्पताल डॉ शारदा दमेले, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सोनिया दमेले नेत्र सर्जन हर्ष अग्रवाल सुमित खंडेलवाल लखन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने किया। बताया गया कि कैंसर के लक्षण आवाज में बदलाव वजन कम होना थकान महसूस होना, लगातार बुखार खांसी का आना, सांस, पूर्ण शरीर में तेज दर्द, किसी अंग में लंबे समय तक सूजन रहना, खाना-पानी निगलने में दिक्कत व अधिक पसीना आना यह लक्षण कैंसर के हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से लखन शुक्ला, हरीश तिवारी, सुमित खंडेलवाल, हर्ष अग्रवाल, शाहिद खान, शाहीन बानू, राजेश शर्मा व दिशा अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।