Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी ने लगाए स्टार

प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी ने लगाए स्टार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन जन में अपनी शालीनता अच्छे व्यवहार से चर्चित महमूद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं। आज जब शासन से महमूद अली के प्रमोशन की खबर आई तो कानपुर शहर के लोगों की खुशी फोन से बधाई देने का तांता लग गया। एक के बाद एक फोन बराबर चलता रहा। टी आई कानपुर रहे महमूद अली ने अपनी मेहनत व्यवहार से कानपुर वासियों का दिल जीत लिया। प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी अखिलेश कुमार ने भारी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिल्वर स्टार बैज लगा कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर आशीन किया। इस मौके पर लोगों ने तालियां बजा कर अभिवादन किया तथा फूल माला बुके देकर भी बधाई दी। महमूद अली जी पी टी सी सीतापुर, पी टी सी चुनार सहित मुरादाबाद, बरेली, आगरा सीतापुर, 35पी ए सी लखनऊ एवं टी आई कानपुर नगर के पद पर कार्यरत रहे।