सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित मंगलायतन के सामने बालाजी रिसोर्ट में एक किसान गोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों एवं धन्या सीड्स कंपनी की ओर से आए विशेषज्ञो ने किसानों को उत्तम फसलों की देखभाल और उनके बोआई के वक्त ध्यान रखे जाने वाली बातों के बारे में जानकारी दी। गुरूवार को गोष्ठी का शुभारंभ धान्या सीड्स एएसएम राकेश सोलंकी विभिन्न बाजरों से आए बीज बिक्रेताओं को तथा किसानों को फसलों की अच्छी उपज के बारे में बताते हुए फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि भिंडी एमओएच-203 व महिमा लौकी, खीरा, आदि फसलों में होने वाली बीमारियों से तभी बचा जा सकता हैं जब हम उत्तम बीज बुआई के बाद समय पर दवाओं का छिडकाव करें। लखनऊ से आए आरएमडी राजेश सिस ने फसलों मंे समय-समय पर होने वाली सिंचाई का पानी, खाद और दवााओं के लगाने का तरीका बताया।आगरा से आए रीजनल मैनेजर, अजय कुमार ने हाइब्रेड उत्पादन, व हाईब्रेड बीज बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दर्शन बीज भंडार, श्याम बीज, वाष्र्णेय बीज, माहेश्वरी बीज, उपाध्याय बीज, न्यू किसान बीज, आयुष बीज, प्रेम प्रधान बीज, अग्रवाल ट्रेडर्स, शर्मा बीज भंडार, सुनील, पवन, निशांत आदि मौजूद रहे। गोष्ठी में एमडीआर नीरेन्द्र सिंह व एमडीआर आशु उपाध्याय का विेशेष सहयोग रहा।