Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद पार्क को कब्जामुक्त कराने की मांग की

शहीद पार्क को कब्जामुक्त कराने की मांग की

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहीद पार्क और उसके आस-पास की जगह को कब्जा मुक्त कराने हेतु क्षेत्रीय विकास मंच पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंजुम बी को एक ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा है कि, शहीद पार्क के चारों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा हैं जिससे एनएच 93 पर निकलने वाले वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम के कारण शहर में आने जाने वाले लेागों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडता है। विभिन्न संस्थाओं को शहीदों का सम्मान रखने वाले व्यक्तियों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंचती है। इसके अलावा जाम लगने और अतिक्रमण के दौरान अपना बचाव करने के प्रयास में कई वाहन आपस मंे टकरा जाते है। जिससे दुर्घटना होने पर लोगो को चोटें भी लग जाती है। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर विकास मंच कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन देने वालों में भूपेन्द्र शर्मा, शुभांशु शर्मा, रविकांत शर्मा, गगन शर्मा, मोनू शर्मा, राहुल सेंगर आदि मौजूद थे।