Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजा भोज की मूर्ति व मंदिर स्थापना के लिए क्षत्रिय समाज ने की बैठक

राजा भोज की मूर्ति व मंदिर स्थापना के लिए क्षत्रिय समाज ने की बैठक

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। क्षेत्र स्थित गिरसी गांव में महाराजा भोज की मूर्ति व मंदिर स्थापना के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई और स्थान चिन्हित करने के लिए समीक्षा बैठक की। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर चक्रवर्ती सम्राट महाराजा भोज क्षत्रिय सेवा समिति के बैनर तले ग्राम गिरसी स्थित पंकज सिंह परमार के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के क्षत्रियों ने भाग लेकर क्षत्रिय सेवा समिति के सहयोग से कुलदेवी मां गण कालिका के मंदिर व चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य की मूर्ति स्थापना के लिए चर्चा की गई। समिति के मीडिया प्रभारी पिंटू सिंह परमार ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर स्थापना के लिए गिरसी या मूसानगर एवं मूर्ति स्थापना के लिए घाटमपुर स्थित क्षत्रिय महासभा मैदान को चुना गया है।
इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से ठाकुर मनबोध सिंह, दिनेश सिंह फौजी, अवधेश सिंह, राकेश सिंह, राहुल सिंह, शिवनारायण सिंह, धर्मवीर सिंह, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, विश्वनाथ सिंह, मान सिंह, शैलेंद्र प्रताप, विजय सिंह सैकड़ों क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।