कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक जे ब्लॉक निवासी खाद और केमिकल कारोबारी नरेश सिंह कुशवाहा की पत्नी सुमन (49) की गला घोटकर हत्या कर दी गई। छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने अपने ननिहाल में फोन कर बीमारी से मौत की जानकारी दी। जरकला निवासी भाई संजय और अन्य परिजन घर पहुंचे। वहीं सुमन के परिजनों ने अवैध संबंधों के विरोध में गला घोंट कर हत्या का आरोप लगाया। नरेश के साले संजय ने बताया कि 4 साल पहले नरेश ने पैतृक गाँव देवमई के डारी गाँव में मंदिर निर्माण शुरू कराया था। इस दौरान नरेश के 3 साल पहले चचेरे भाई पहलवान की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। जिसके बाद से घर में आए दिन कलह होती थी। उन्हीं ने नरेश, बड़े बेटे पुष्पेंद्र और पहलवान की पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। फोरेंसिक टीम को घर में कहीं भी फाँसी जैसे निशान नहीं मिले। टीम ने सभी कमरों के पंखे आदि चेक किए लेकिन कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं पूछताछ में कारोबारी और छोटा बेटा ज्ञानेंद्र फाँसी लगाने के स्थान के बारे में कुछ न बता सके। टीम का मानना है कि गले का निशान देखकर यही लगता है जैसे डंडा रख कर गला दबाया गया हो। वहीं बड़े बेटे का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। पूछताछ में अलग अलग बयानबाजी पुलिस के गले नहीं उतरी। पुलिस ने नरेश और उनके दोनों बेटों को हिरासत में लिया है। एसपी साउथ अशोक वर्मा, सीओ गोविन्द नगर सैफुद्दीन फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। एसपी साउथ ने बताया आरोपित पिता पुत्र से पूछतांछ की जा रही है।
बर्रा इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र का कहना है कि प्राथमिक जाँच में अवैध संबंधों के विरोध करने पर हत्या का मामला सामने आया है।