Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गजल संग्रह ‘शिखर की ओर’ का विमोचन

गजल संग्रह ‘शिखर की ओर’ का विमोचन

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। बिगत 14 अप्रैल 2018 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी दिल्ली में आयोजित सोपान साहित्यिक मंच के पहले गजल संग्रह ‘शिखर की ओर’ का विमोचन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय राजीव कटारा, सह- संपादक, कादम्बिनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय शैलेन्द्र शैल ने की। कार्यक्रम में अति-विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ शायर सर्वेश चंदौसवी, नानक चंद, पूर्वसचिव हिंदी अकादमी दिल्ली, रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, विनोद प्रकाश सेवानिवृत्त आई. ए. एस. एवं वरिष्ठ शायर, दीक्षित दनकौरी, वरिष्ठ शायर, देवेंद्र माँझी, वरिष्ठ शायर, खुमार देहलवी, वरिष्ठ शायर उपस्थित रहे।
गजल संग्रह विमोचन के पश्चात द्वितीय सत्र में काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 70 रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुति से सबका मन जीत लिया। आदरणीय सर्वेश चंदौसवी जी, आदरणीय देवेंद्र माँझी जी, आदरणीय खुमार देहलवी जी के अशआर की खूब सराहना हुई इसके अतिरिक्त आदरणीय दीक्षित दनकौर जी ने तरन्नुम में अपने चिर-परिचित अंदाज में गजल कह के खूब वाह वाही लूटी। इस कार्यक्रम के आयोजक विजय स्वर्णकार, राजीव नसीब, शालिनी श्रीवास्तव, माधुरी स्वर्णकार, रचना सरन, कुमार ठाकुर, सुशान्त वर्मा रहे। भूपेंद्र सिंह, मनीष मधुकर, गुरचरन मेहता रजत, पूनम प्रकाश, चारु अग्रवाल, आनंद खत्री, राजेश प्रखर, इन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, सलीम फराज एवं अन्य भी शामिल थे।