Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा में विशेष योगदान पर जेल अधीक्षक को मिला सम्मान

शिक्षा में विशेष योगदान पर जेल अधीक्षक को मिला सम्मान

फिरोजाबाद सेवा समिति की पहल-डीएम ने किया सम्मानित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा शिक्षा में विशेष योगदान के लिये जिला कारागार फिरोजाबाद के अधीक्षक मौहम्मद अकरम खान को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने जेल अधीक्षक को सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम उदय सिंह एवं समिति सचिव असलम भोला उपस्थित रहे।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम खान द्वारा जिला कारागार फिरोजाबाद में बन्दियों को शिक्षा ग्रहण कराने का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम है जो बन्दी बिना शिक्षा के कारागार में आये थे उनको अपना नाम लिखना नहीं आता था वो आज जेल अधीक्षक को लिखकर अपना प्रार्थना पत्र देते हैं। घर घर में शिक्षा का दीया जलाना है हम सब का यही नारा है। समिति सचिव असलम भोला ने कहा कि समिति द्वारा समय समय पर शिक्षाविदों को सम्मानित किया जाता रहा है। इस अवसर पर डा. मयंक भटनागर, सलीम धम्मो, कल्पना राजौरिया, वर्तिका जैन आदि उपस्थित रहे।