Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकली मूर्ति स्थापना शोभायात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली मूर्ति स्थापना शोभायात्रा

शिकोहाबाद। शहर के पथवारी रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहे मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में आज बाबा बजरंगदास सेवा समिति द्वारा मूर्ति स्थापना शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलायें और पुरूष श्रद्वालु भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे।
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर चला। आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर विभिन्न रूपों में डोलों पर भगवान की झांकियां सजाई गईं। राधा कृष्ण, महादेव के अलावा कई अन्य भगवान की प्रतिमाएं थीं। शोभायात्रा का शुभारम्भ मेहरामदास लखनपुर वालों ने गणेश पूजन के साथ शुभारम्भ किया। शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकली। शोभायात्रा पथवारी मंदिर से प्रारम्भ होते हुये नारायण होटल, पक्का तालाव, कटरा बाजार, रूकनपुर, भगवन्तवाला वाग, बडा बाजार, स्टेट बैंक होते हुये पुन मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा को जगह-जगह रोककर श्रद्धालुओं ने भगवान की मूर्तियों की आरती उतारी। इस दौरान प्रसाद भी बांटा गया। श्रद्वालु बैंड पर भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य करते हुये चल रहे थे। सैकड़ों भक्त भगवान के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में जीतू, प्रदीप जादौन, बबलू भाई, प्रदीप सिंह, अवनीश, बीपी सिंह के अलावा सैकडो की संख्या में महिलायें और पुरूष श्रद्वालु मौजूद रहे।