पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। हल्की बारिश में ही जनपद के ऊंचाहार नगर क्षेत्र में राजमार्ग (लखनऊ-प्रयागराज) डूब गया है। सड़क पर पानी ही पानी भरा हुआ है। जिससे आवागमन में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यूं तो चुनाव के समय में भी जनपद का यह क्षेत्र राजनीति करने वालों के लिए बहुत अहम होता है यहां तक कि नेता लोग दूसरी विधानसभा से भाग कर विधानसभा ऊंचाहार 183 पर अपनी दावेदारी ठोंकते हैं लेकिन जब नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बात होती है तो लोग अपने क्षेत्र में या फिर राजधानी में जाकर बैठ जाते हैं।
नगर पंचायत ऊंचाहार के रेलवे क्रासिंग के पास राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड एक तरफ से गड्ढा युक्त है जो कि अभी तक नहीं बनाई गई और ओवरब्रिज की दूसरी तरफ हल्की बारिश में ही जलाशय बन गई है। सड़क पर करीब दो फिट पानी भरा हुआ है।सर्विस रोड के किनारे जल निकासी के लिए बनाई गई नाली गायब हो गई है।जिसके कारण बरसात का पानी सड़क पर ही एकत्र हो रहा है।यह समस्या ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही बनी हुई है।चारो ओर से जल निकासी बंद है। जिसके कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो रहा है।
लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर पानी भरने के कारण जहां एक ओर वाहनों का आवागमन प्रभावित है,वहीं दूसरी ओर सड़क भी टूट रही है।गौरतलब बात यह है कि इस राजमार्ग से दिन भर वीआईपी का आवागमन बना रहता है। किन्तु इस विकट समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राजमार्ग पर पानी भरने के कारण राजमार्ग के किनारे स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी प्रभावित है। लोगों का धंधा भी चैपट है। एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।