Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 3 मार्च को मनाया जायेगा विश्व श्रवण दिवस

3 मार्च को मनाया जायेगा विश्व श्रवण दिवस

कानपुर देहात। अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 जी सी मिश्रा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फ़ोर्स की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एनसीडी के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम जैसे – राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, एवं लकवा रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम, बुजुर्गों की देखभाल हेतु कार्यक्रम आदि के रिपोर्टिंग के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं मासिक, त्रैमासिक रिपोर्ट भेजने हेतु नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम डॉ एस एल वर्मा द्वारा सभी ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया स इसके साथ साथ मूक बधिर कार्यक्रम के अंतर्गत शेष ब्लॉकों को आशाओं, स्टाफ नर्स एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित किए गए गतिविधियों को संचालित कराते हुए संबंधित एफएमआर कोड में धनराशि बुक कराएं, राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय मूक बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत दिनाँक “03 मार्च 2022 को विश्व श्रवण दिवस“ मनाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अंतर्गत कान रोग से संबंधित मरीज़ो को जागरूक किया जाना है, जैसे- कान के संक्रमण, कान में मैल, दुर्घटनाएं, अत्यधिक शोर, बचपन की बीमारियाँ, दवाएं (जो श्रवण शक्ति को नुकसान करती है), कठिनाई युक्त जन्म, समय से पहले बच्चें का पैदा होना, ये सभी कारक कान रोग को बढ़ाते है। इससे बचने के लिए कान में पानी न जानें दे, मवाद व गंदगी को साफ व मुलायम कपड़े से साफ करें, तेज शोर से बचिए, गर्भावस्था के दौरान बिना डॉक्टर की सलाह से कोई भी दवा न लें, टीकाकरण समय से कराए, कान में कुछ भी न डालें, बच्चों को कान पर न मारें इत्यादि के बारे में डॉ एस एल वर्मा द्वारा जानकारी दी गयी। इसके साथ साथ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ब्लॉकों को जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु डॉ. एस. एल. वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ ए के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है। बैठक में डॉ महेंद्र जतारिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमिताभ वर्मा डीपीएम, स्वतंत्र प्रताप सिंह जनपद सलाहकार, आशुतोष मिश्रा डीडीएम, राजू साहू वित्त एवं लॉजिस्टिक सलाहकार, डॉक्टर आरके खरे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा अधीक्षक तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।