Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुआ खेलते 18 गिरफ्तार

जुआ खेलते 18 गिरफ्तार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अलग अलग जगहों पर पुलिस ने छापा मारकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि नौबस्ता पुलिस को यशोदा नगर बाईपास के पास जुए होने की सूचना मिली। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यशोदा नगर बाईपास के पास पूजा ट्रांसपोर्ट के पास छापा मारा जिसमें कुल 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास कुल 38220 रुपए नकद व ताश की गड्डी बरामद की गई। सभी का चालान किया गया।
वहीं दूसरी सफलता पुलिस को देर रात मिली। रात 1.30 बजे नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली कि यशोदा नगर के पी ब्लॉक में गैस वाली गली में जुआं चल रहा है, खबर मिलते ही नौबस्ता पुलिस ने दबिश मारी मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया व 5090 नकद रुपए व ताश की गड्डी बरामद की। सभी का चालान किया गया।