कानपुर। कानपुर दक्षिण में सारी सुविधाओं से सुसज्जित शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। रविवार को बगाही बाकरगंज स्थित चार रॉड चौराहे पर शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ होते ही कानपुर दक्षिण के लोगों का विश्वास जगा कि अब लोगों दक्षिण में ही सभी प्रकार का आधुनिक इलाज मिल जायेगा। इस मौके पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए की गई व्यवस्था को सराहा। छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूमी हसन, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कपूर के अलावा कई विधायकों ने शिरकत की। इस अवसर पर हॉस्पिटल के जिम्मेदारों का कहना है कि शताब्दी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर, आईसीयू के अलावा आधुनिक ऑपरेशन थिएटर के अलावा कानपुर से लखनऊ और दिल्ली तक के सभी रोगों के एक्स्पर्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद इरफ़ान खान, डॉक्टर नाज़िम अली, मोहम्मद शाहिद खान, डॉक्टर आफताब आलम मौजूद रहे।