Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के द्वारा निर्मित सामानों का लगा स्टॉल

बच्चों के द्वारा निर्मित सामानों का लगा स्टॉल

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने पीरोड बाजार में स्टाल लगाकर स्वयं के द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किया। बाजार में आने वाले लोगों के लिए यह स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र ने इस स्टाल का उद्घाटन किया और स्वयं भी वस्तुएं खरीदी।
रविवार को सुबह 11 बजे से उ. प्रा. मॉडल स्कूल प्रेम नगर के पास पी रोड बाजार में आई. बी. टी स्टाल लगाया गया जिसमें उ.प्रा विद्यालय कुलगांव, उ.प्रा विद्यालय सादर बाजार, उ.प्रा विद्यालय मछरिया, उ.प्रा मॉडल विद्यालय प्रेम नगर के 12 बच्चों ने सहभागिता की एवं विभिन्न विभागों जैसे कृषि, बागवानी एवं नर्सरी, पर्यावरण और ऊर्जा और अभियांत्रिकी में सीखे हुए विभिन्न उत्पादों का उत्पादन करके विक्रय किया और ग्राहकों को सभी उत्पादों की विशेषता एवं लाभों की जानकारी बच्चों द्वारा दी गयी। इस मौके पर रंगीन दिये, कागज़ से निर्मित झालर, बंधनवार, फोटो फ्रेम, रंगीन मटके, लड्डू के पैकेट, जेड, सिलोसिया, क्रोटन, कोलियस के पौधे लगे हुए 4 गमले, टेबल लैंप, इलेक्ट्रिक झालर, एल ई डी टॉर्च, चार्जिंग टॉर्च, परीक्षा पैड, जूता स्टैंड आदि की बिक्री हुई। कुल 1500 रुपये के उत्पादों की बिक्री हुई एवं बच्चों ने काफी प्रसन्नता के साथ विक्रय किया व व्यापार का अनुभव प्राप्त किया। आम जनमानस ने एवं खरीदी करने वाले ग्राहकों ने बच्चों की प्रतिभा और उनके उत्पादों को देखकर काफी सराहा।
इस मौके पर डॉ दिवाकर मिश्रा प्रदेश संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उप्र मनोरमा मैम कोर्डिनेटर उ. प्रा. मॉडल विद्यालय प्रेम नगर अंजू द्विवेदी; ओ ई एफ हेडक्वाटर कर्मी सेवानिवृत आई एस ऑफिसर एवं कुछ पत्रकार बंधु आदि कुल 35 लोगो ने सामान क्रय किया। बच्चों ने पूरी लगन से विक्रय किया एवं खुद की निर्मित उत्पादों का विक्रय होते देख बच्चों के मनोबल में काफी वृद्धि हुई और चारों विभागों के अनुदेशकों हर्षित शुक्ला, अनुज पाण्डेय, अर्जित शुक्ला, सारिका यादव ने बच्चों के साथ रह कर उनका मार्गदर्शन किया एवं हमारे शरद जाधव सर जिन्होंने विगत 4 दिनों से इस योजना को बनाया एवं सभी अनुदेशको को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जिससे कि यह आई. बी.टी स्टॉल की योजना सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।