Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्लोबल आयोडीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

ग्लोबल आयोडीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

मथुरा। विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. अजय कुमार वर्मा ने आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगो में आयोडीन के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व आयोडीन दिवस मनाया जाता है। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर एसीएमओ डा. वंदना अग्रवाल, नोडल एनएचएम डा. मुनीश पौरुष, जिला प्रशासनिक अधिकारी डा. अनुज यादव, जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, डा. अनुज कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, डा. विमल उपाध्याय, डा. रोहतास, डा. हिमाशु मिश्रा, डा. विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे।