Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहकारी बैंक से हुई 10 लाख की चोरी का खुलासा

सहकारी बैंक से हुई 10 लाख की चोरी का खुलासा

⇒आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किए नौ लाख रुपये
मथुरा। चौमुहां में जिला सहकारी बैंक में हुई 10 लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं। थाना जैंत क्षेत्र स्थित जिला सहकारी बैंक चौमुंहा में आठ सितम्बर को बैंक के काउंटर से 10 लाख रुपए की चोरी हुई थी। घटना को एक शातिर चोर ने अंजाम दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई थी, एक माह से अधिक समय बीतने के बाद पुलिस ने आज चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर प्रशांत उर्फ गिलकी निवासी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को शहीद मूर्ति गांव चौमुहां के पास से गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं। एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा जमाकर्ता को भुगतान करने के लिए मुख्यालय से आठ सितंबर को 10 लाख रुपये मंगाए गए थे, जैसे ही केस को काउंटर पर पैसे को रखा गया। अचानक पैसों की चोरी हो गई थी, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।