Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्या भवन का पुरातन छात्र प्रवीण बना हिमाचल में एसडीएम

विद्या भवन का पुरातन छात्र प्रवीण बना हिमाचल में एसडीएम

बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के नगर खेकड़ा स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र प्रवीण धामा का हिमाचल प्रदेश में एसडीएम के पर चयन हुआ है। उनके चयन की सूचना जैसे ही विद्यालय प्रबंधन को लगी विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने बताया कि प्रवीण धामा शुरू से ही होनहार बच्चों में शामिल था तथा उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। उसकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में जश्न का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि फोन से सम्पर्क होने पर जानकारी मिलीं हैं कि प्रवीण धामा इस समय ट्रेनिंग में है। खेकड़ा आने पर उनका विद्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा।