Saturday, May 18, 2024
Breaking News

डीएम की सख्ती के बाद भी सक्रिय नहीं हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग

जिलाधिकारी ने की थी आठ खाद्य निरीक्षकों पर कार्यवाही
मथुरा: जन सामना संवाददाता। जनपद में ब्लैक गोल्ड यानी काले तेल का कारोबार बहुत पुराना और मुनाफे वाला रहा है। इस कारोबार में संलिप्त रहे कई माफिया पर सख्त कार्यवाही हुई है। लेकिन इससे भी काला है सफेद दूध का काला कारोबार। यह लोगों जिंदगी छीन रहा है, तमाम तरह की बीमारियां लोग पैसे देकर खरीद रहे हैं। लेकिन काले कारोबार को रोकने के लिए जिस विभाग पर जिम्मेदारी है वह विभाग यह कबूलने को ही तैयार नहीं कि दूध के चक्कर में बडी संख्या में लोग जहर पी रहे हैं। विभाग द्वारा कभी कभार की जाने वाली इक्का दुक्का कार्यवाही ये तो हजिर करती हैं कि सफेद दूध के कारोबार में बहुत कुछ काला है लेकिन यह कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाती हैं। विभाग ने इस काम के लिए बदनाम हाई रिस्क एरिया भी चिन्हित किये हैं लेकिन वहां कभी कभार ही कोई कार्यवाही देखने को मिलती है। जिलाधिकारी पुलकित खरे भी इस पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। दही, मावा, मिठाई, खीर मोहन यहां तक कि सफेद दूध मिलावट खोरों को मोटा मुनाफा पहुंचा रहा है।

Read More »

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लंबित मामलों का होगा निपटारा

कैंप लगाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधान
मथुरा: जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षार्थियों की शिकायतें लगातार आती रहती है इसलिए जनमानस में परिषद की छवि को सुधारने एवं परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं की त्रुटियों को दूर करने के लिए जल्द ही जिला स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले गत वर्ष के परीक्षार्थियों की अंक तालिका मे नाम की, माता पिता के नाम की, जन्म तिथि आदि की अन्य त्रुटियों को इस कैंप के माध्यम से दूर किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से 12 से 30 जून तक शिविर लगाकर इन लंबित मामलों का निस्तारण किया जाना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को निर्देश दिए गए कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कमेटी गठित कर सभी लंबित मांगों को निस्तारित किया जाए।

Read More »

मुड़िया पूर्णिमा मेलें से पहले व्यवस्था की जा रहीं दुरुस्त

♦ एडीएम ने किया गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
मथुरा: जन सामना संवाददाता। एडीएम प्रशासन ने मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। जल निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत आदि विभागों को समय रहते व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत एडीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। कच्चे परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी डालने में तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के जेई राहुल शर्मा को दिए। जल निगम के अधिकारियों को नाला निर्माण और सफाई के निर्देश दिए।

Read More »

चोरों ने क्लीनिक के शटर का ताला तोड़कर उड़ाई नकदी

-चिकित्सक को सुबह हुई क्लीनिक में चोरी की जानकारी
-मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
मथुरा: जन सामना संवाददाता। छटीकरा चौराहे पर एक जर्राह के क्लीनिक को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। छटीकरा चौराहे पर सड़क किनारे डेढ़ लाख की चोरी की घटना से पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। डीग गेट मथुरा निवासी जर्राह नासिर अहमद छटीकरा चौराहे पर सड़क किनारे क्लीनिक चलाते हैं। रात्रि को वह छह बजे अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे क्लीनिक पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखें डेढ़ लाख रुपए गायब थे। चोरी की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Read More »

डिजिटल क्राप सर्वे के लिए स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में डिजिटल क्राप सर्वे के लिए स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रांस्ट्रक्चर इनिशिएटिव (एग्रीस्टैक) के संबंध में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर हो चुका है। इसके माध्यम से गांव के प्रत्येक कृषि भूखण्ड का डिजिटल क्राप सर्वे कराने के लिये आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें। 19 जिले-भदोही, संतकबीर नगर, औरैया, महोबा, हमीरपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, मुरादाबाद, जालौन, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, अयोध्या, चन्दौली, झांसी, बस्ती, हरदोई जिनके शत-प्रतिशत जियो रेफरेन्स मैप उपलब्ध हैं, उनमें खरीफ और रबी की फसल का एप के माध्यम से शत-प्रतिशत सर्वे कराया जाये। इसके अलावा अन्य 56 जनपदों के ऐसे 10 गांवों का चयन किया जाये, जिनके जियो रेफरेन्स मैप उपलब्ध हैं, उनका भी डिजिटल क्राप सर्वे कराया जाये।

Read More »

जली अवस्था में मिले युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मथुराः जन सामना संवाददाता। छाता थाना क्षेत्र के गांव चंदौरी से गांव दौताना में शादी पढ़ने जा रहे व्यक्ति का शव दौताना गांव के पास रास्ते में जली हुई अवस्था में मिला था। वह लगभग पंडित 90 प्रतिशत जल चुका था। हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली में हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसकी स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। छाता थाना क्षेत्र के गांव चंदौरी से बुधवार को साइकिल से दौताना की तरफ शादी पढ़ने के लिए 30 वर्षीय नंदकिशोर शर्मा गया था लेकिन दौताना के पास से होकर गुजर रही रेलवे लाइन के पास में नंदकिशोर लगभग 90 प्रतिशत जाला हुआ मिला।

Read More »

नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 मई से 15 जून तक को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने के उपलक्ष में फिरोजाबाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में थीम ‘‘भोजन की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं’’ पर कैम्पेन अभियान चलाया गया। साथ ही छात्राओं को धूम्रपान का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई।
प्रबंधक डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ने छात्राओं को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के कुप्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए धूम्रपान न करने हेतु प्रोत्साहित किया। सीनियर ऑफिसर डॉ जी.डी. पालीवाल, एन.सी.डी. सेल ने तंबाकू से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला।

Read More »

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में एफएस मेडीकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों की जांच कर दवा वितरित की। शिविर का शुभारंभ एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन हाजी रिजवान परवेज, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में लगभग 250 से ज्यादा पुलिस के जवानो के साथ उनके परिवारों के स्वास्थ्य का चौकअप कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि पुलिस के जवान हमारे लिए दिन और रात हर मौसम में सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनके और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए यह निःशुल्क चिकित्सा कैंप एफएच मेडिकल कॉलेज की तरफ से लगाया गया है।

Read More »

शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा को नगर के प्रमुख स्थान पर स्थापित कराने की मांग

फिरोजाबाद। ब्राहमण महासभा द्वारा नगर विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा को नगर के प्रमुख स्थान पर स्थापित कराएं जाने की मांग की है।
ब्राहमण महासभा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा उर्फ गुड्डा पहलवान ने नगर विधायक मनीष असीजा को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम के जलकल विभाग में प्रथम स्वतंत्रता सैनानी शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगभग 15 वर्षाे से रखी हुई है। लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक प्रतिमा को नगर में स्थापित नहीं कराया गया।

Read More »

पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों ने बनाए आकर्षक पोस्टर- अश्वनी जैन

सिरसागंज; फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आकर्षक पोस्टर बनाकर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक संदेश प्रदान किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर आकर्षक पोस्टर बनाए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके संतुलन के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं।

Read More »