Sunday, May 5, 2024
Breaking News

डाकघर के माध्यम से पेंशनर्स का घर बैठे बनेगा जीवित प्रमाणपत्र – पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने इलाके के डाकिया के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं।

Read More »

बागपत की दो चीनी मिलों का नवीन पेराई सत्र शुरू

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित तीन चीनी मिलों में से दो का आज से यज्ञ के साथ नवीन सत्र का पेराई सत्र शुरू हो गया।
शुक्रवार को बागपत की दी बागपत कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, प्रदेश के वन पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के पी मलिक, विधायक योगेश धामा व जिलाधिकारी राजकमल यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले गन्ने की ट्राली लाने वाले किसान को अधिकारियों की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, 2024 चुनाव से पहले बागपत शुगर मिल का विस्तार और नवीनीकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर गन्ने का भुगतान मात्र 10 दिन में हुआ करेगा। उन्होंने बागपत को कृषि और खेती का मंदिर बताया। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

विद्या भवन का पुरातन छात्र प्रवीण बना हिमाचल में एसडीएम

बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के नगर खेकड़ा स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र प्रवीण धामा का हिमाचल प्रदेश में एसडीएम के पर चयन हुआ है। उनके चयन की सूचना जैसे ही विद्यालय प्रबंधन को लगी विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने बताया कि प्रवीण धामा शुरू से ही होनहार बच्चों में शामिल था तथा उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। उसकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में जश्न का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि फोन से सम्पर्क होने पर जानकारी मिलीं हैं कि प्रवीण धामा इस समय ट्रेनिंग में है। खेकड़ा आने पर उनका विद्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने भितरी गांव का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी द्वारा तहसील नर्वल के गांव बाँबी में निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी0 ने निर्देश दिये कि गाँव में लगातार फॉगिंग की जाये। नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को बताया जाए कि कूलर, गमलों आदि में साफ पानी एकत्र न होने दें क्योंकि साफ पानी में ही मच्छर का ब्रीडिंग होता है। गांव के सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर सोर्सरीडेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। गांव के सभी सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों को दवा का वितरण सुनिश्चित किया जाए। 3 से 4 दिन बुखार आने वाले मरीजों की हिस्ट्री पर नजर रखते हुए तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जिला मलेरिया अधिकारी स्वंय अपनी निगरानी में पूरे जनपद में कराए जाने वाले सोर्सरीडेक्शन कार्य की प्रतिदिन की निगरानी रखे।

Read More »

गंगा घाट तक श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित आवागमन की हो व्यवस्था – एसपी

डलमऊ, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना डलमऊ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन व लाइट की व्यवस्था, वाहन स्टैंडो की जगह निर्धारित करने, वाच टावर बनाने, गोताखोर, फ्लड पीएसी, नगर पालिका, राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, चेतावनी प्वाइन्टस बनाने, बैरिकेटिंग की जगह निर्धारित करने, मेला समिति, घाटों के पदाधिकारियों, पुजारियों के साथ वार्ता करते हुए आपस में सुझाव साझा करते हुए समन्वय स्थापित करने के लिए कहा।

Read More »

नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

⇒पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाला!
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद के थाना हरचंदपुर क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नाबालिक को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर रफू चक्कर हो गया। यही नहीं उस लड़की के मां-बाप की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद चचेरे परिवार में लड़की का पालन पोषण हो रहा था।
मामला थाना क्षेत्र हरचंदपुर के कुंदनगंज गांव का है। गांव निवासी युवती के परिजन ने बताया कि उनकी चचेरी बहन जिसके माता पिता की मृत्यु हो जाने के पश्चात से वह उसके केयर टेकर हैं। युवती केयर टेकर बताते हैं कि उनकी नाबालिग बहन को गांव का ही सुभाष यादव पुत्र अशोक यादव नाम का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिसके पास कुछ नगदी और जेवरात भी थे । उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को नामजद करते हुए, थाना हरचंदपुर में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई अब तक सुस्त है। बताया गया है कि मामले को करीब चार दिन बीत चुके हैं। अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।

Read More »

नौनिहालों को बाँटी गई दवाएं एवं खाद्य सामग्री

कानपुर। मां दुर्गा शक्ति फाउंडेशन के द्वारा नौनिहालों को डेंगू बीमारी से रोकथाम के लिए दवाएं जूस, बिस्किट, बॉर्नविटा एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। अध्यक्षा रानी शर्मा काजल ने बताया कि मां दुर्गा शक्ति फाउंडेशन विगत वर्षों से महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। फाउंडेशन का मकसद निर्धन निर्बल असहाय समाज के महिलाएं एवं बच्चों को शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं को पूरा करना है। फाउंडेशन 14 नवंबर को बाल दिवस भव्य रूप से मना रही हैं। जिसमें करीब 400 बच्चों को खाद्य सामग्री एवं पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी।

Read More »

सपा नेता ने भाजपा सरकार पर बदले की कार्यवाई करने का लगाया आरोप

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां बाईपास जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सेन यादव ने कहा है कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, विपक्ष के प्रति उसकी बदले की कार्यवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के प्रति भाजपा का रवैया दुश्मनी जैसा है। यह लोकतंत्र में अवांछनीय है। साथ ही श्री यादव ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर आधा सैकड़ा लोगों वोट बढ़वाने के लिए फॉर्म भरवाए गए शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव के लिए क्षेत्र में वोटर से अपील की। इस दौरान कार्यालय में हेमराज सिंह गौर ने आशीर्वाद लिया। साथ ही श्री यादव ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी कार्यकताओं संग बैठक की।

Read More »

कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की

कानपुर। मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल किदवई नगर में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट उन्नयन एवं कैरियर संभावनाओं से संबंध अति महत्वपूर्ण जानकारियां मुख्य अतिथि विंग कमांडर एयर फोर्स के पीटर पॉल कमांडिंग ऑफीसर 3 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर के द्वारा दी गई।
उपप्रधानाचार्या दीक्षा साइलस ने बताया कि कानपुर नगर की सेवायोजन कार्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर मुख्य अतिथि के द्वारा दी गई जानकारियों को प्राप्त किया कार्यक्रम सतीश पांडे अनुराग श्रीवास्तव एवं सी अग्निहोत्री के सौजन्य से संपन्न हुआ।

Read More »

डीएम ने ग्राम दरियापुर में धान फसल की उपज का लिया जायजा

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में तहसील सदर के ग्राम दरियापुर के एक कृषि क्षेत्र में धान की उपज का जायजा लेने के लिए खेतों में क्राप कटिंग करवाकर व धान को तौलकर संभावित उत्पादन का आगणन किया गया ताकि औसत निकाला जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि उत्पादन से सम्बन्धित कार्याे की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धान की विभिन्न प्रजातियों के बारे में भी किसानों से वार्ता की। उन्होंने फसल बीमा योजना आदि अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि चौपाल लगाकर किसानों से संवाद स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।

Read More »