Saturday, May 4, 2024
Breaking News

बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

बागपत। जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव में बुधवार देर रात हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर गुरुवार सुबह थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी जुटाई। हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सूचना से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूप गांव निवासी जितेंद्र (45 वर्ष) पुत्र इंद्रपाल अपने चचेरे भाई प्रवीण के घेर में बने एक कमरे में सोया हुआ था, जहां देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो जितेंद्र का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ था। जितेंद्र को एक गोली सिर और दो गोली छाती में मारी गई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात जितेंद्र ने साल 2019 में दो सितंबर को तीनों साथियों के साथ अपने घर पर बैंक लूट की योजना बनाई थी। साथी अरविंद ने तुगाना गांव में पहुंचकर घटना की रेकी की। फिर जितेंद्र बाइक पर हेलमेट लगाकर, संजीव और नितिन सफेद कपड़ा चेहरे पर लपेटकर बैंक में पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लूटी गई रकम का बंटवारा किया था। जितेंद्र के हिस्से में 6.5 लाख रुपये और अरविद के हिस्से में 50 लाख आये थे।

Read More »

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने भेजा पीएम-सीएम को ज्ञापन

बागपत, जन सामना संवाददाता। आल इंडिया स्टेट गर्वन्मेन्ट पेन्शनर फेडरेशन के आह्वान पर ‘सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश’ ने प्रत्येक जनपद में पेंशनरों से संबधित मांगों के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, लखनऊ को ज्ञापन भेजे गए हैं। जनपद बागपत की बैठक डा यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में बडौत नगर में हुई, जिसका संचालन सुरेन्द्र पाल जिला मन्त्री ने किया। बैठक में डा जगमोहन शर्मा, महेंद्र सिंह डबास, यशवीर सिंह तोमर, जयपाल सिंह जावला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बिजली का निजीकरण बंद हो, गरीबों को फ्री बिजली मिलेः अनिल पासवान

चकिया, चन्दौली। बिजली का निजीकरण बंद किए जाने, बिजली बिल 2022 वापस लिए जाने, पंजाब की तरह कृषि काम के लिए मुफ्त और सभी के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने, बकाया वसूलने में प्रताड़ना और कनेक्शन कट बंद किए जाने, गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी और फर्जी बिलिंग देना बंद किए जाने, रसूखदार और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बकाया भी गरीबों से वसूली कर भरपाई करने पर रोक लगाए जाने, कनेक्शन मीटर जोड़ने के लिए 2850 रुपए ऐंठना बंद किए जाने, क्षेत्र के तमाम गांव में बस्तियों एवं घरों से गुजरे तारों एवं खंभों को हटाने की गारंटी किए जाने, सभी गरीबों की बिजली बिल माफ करने एवं फ्री बिजली दिए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त राज्य व्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय चकिया के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उप खंड अधिकारी चकिया को सौंपा तथा सभा की।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि भाजपा की योगी-मोदी सरकार एक एक कर सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच रही है इसी कड़ी में अब बिजली विभाग को भी निजी हाथों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसीलिए बिजली विभाग में समस्याओं को सरकार प्रायोजित पैदा करना तथा हल करने के नाम पर कोई कार्यवाही करने की बजाय गरीबों का कनेक्शन काटना तथा उनसे भारी व फर्जी बिल दे कर पैसा वसूलना शुरू किया गया है जो योगी-मोदी सरकार की मजदूर किसान विरोधी चरित्र को उजागर करता है।

Read More »

खुलासाः 4 लुटेरों ने सर्राफा व्यवसायी से की थी लूट

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना मिलएरिया व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित लूट की घटनायें कारित करने वाले 4 शातिर लुटेरों मुस्तकीम खान उर्फ मोनू गुर्दा पुत्र मो0 मुकीन निवासी राही मिलएरिया, मोहम्मद गुलफाम पुत्र कासिम अली निवासी राही थाना मिलएरिया, महेन्द्र प्रताप यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम भटपुरवा थाना मिलएरिया, अजरा उर्फ संगम पत्नी मो0 मुस्तकीन निवासी राही को थाना क्षेत्र के भटपुरवा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल स्पलेन्डर वाहन संख्या बरामद हुयी। जिनके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस की माने तो मलिकमऊ पुल के पास हुई घटना भी प्राथमिक जांच से छिनैती/लूट जैसी प्रतीत हुई थी, किन्तु सूचनाकर्ता द्वारा बैग गुमशुदगी की सूचना दी गयी थी, जिसकी गहनता से जांच की जा रही थी। संबंधित वादी को थाना मिलएरिया पुलिस द्वारा बुलाकर पुनः पूछताछ की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह घबराहट में बैग गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दिया था, क्योंकि उसे जान-माल का भय था। घरवालों द्वारा हौसला दिये जाने पर पीड़ित ने पुनः सत्य सूचना थाना मिलएरिया में लिखकर दियाा। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । इन अभियुक्तों के पास से लूट के सोने चांदी के सामान, बाइक, तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया ।

Read More »

टेक्नोकल्चर मेगा इवेंट पैनोरगा-2022 में दिखीं मनमोहक झलकियां

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में टेक्नोकल्चर मेगा इवेंट पैनोरगा 2022 तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषणा एवं पगार कार्यों के साथ शानदार समापन हुआ। देश-विदेश से लगभग 20,000 छात्रों ने अपने जूनून, हुनर योग्यता, क्षमता का उत्साहपूर्णक प्रदर्शन किया।
विदित हो कि तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन टी. वी. न्यूज चैनल में टी. वी. बहस में भाषा की मर्यादा खोते कार्यक्रमों पर कटाक्ष करती नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता ने अपने तीखे तेवरों से बता दिया कि वे घटिया स्तर को स्वीकार नहीं करेंगे। ट्रा दौड रिले रेस में छात्रों की पूर्ण शक्ति दिखनाइटेड नेशन के विश्व समुदाय को साइबर अटैक व शरणार्थी समस्या के लिए सुझाव व संदेश देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई। समापन समारोह में प्रसिद्ध रॉक बैंड शोर गायक गुलप्रीत गिल ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी छात्रों को घुमाया।

Read More »

पहली पंक्ति वाले बेदाग अपराधी दंडित हों

हम मानसिक रूप से आज भी गुलाम हैं और इस गुलामी को बनाये रखने में हमारी असफल शिक्षा व्यवस्था की भूमिका अहम है। वास्तविक रूप से शिक्षित हुए बिना ही कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों से डिग्रियाँ मिल जाती हैं और येन केन प्रकारेण उच्च पद या उच्च सफलता को हथियाने में सफलता मिल जाती है। कम पढ़े लिखे, संघर्षमय दौड़ में शामिल न हो सकने वाले लोग या मनचाही सफलता से वंचित लोग तथाकथित सफल एवं उच्च पदस्थ लोगों को अपना आदर्श मान लेते हैं। यही से एक प्रछन्न अपराध जन्म लेता है।
आइये, जरा विचार करें। किसी आशाराम, कामुक मौलवी, रेपिस्ट पादरी या रामरहीम के पास भक्तों की अगली पंक्ति में कौन होते हैं ? निःसंदेह हमारा इशारा कुछ डी एम, एस पी, न्यायाधीश, वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर, सी ए, प्रोफेसर, पूँजीपति एवं राजनेताओं की ओर होगा। बेचारी जनता जब बाबाओं के पास ऐसे महाभक्तों को देखती है तो खुद। अपने दिमाग से सोचना छोड़ देती है और आँखें बंद करके उनके पीछे लग जाती है क्योंकि अग्रिम पंक्ति की तथाकथित महान हस्तियों की अंधभक्ति उसके विवेक पर भारी पड़ती है। फलस्वरूप भीड़ बढ़ने लगती है और बाबाओं के आशीर्वाद की रोचक व चमत्कारी कथाएँ जंगल में लगी आग की तरह फैलने लगती हैं। अपार आत्मसुख देती है। शक्तिशाली चुम्बल की तरह अपनी ओर खींचे रहती है।
फिर तो भक्तों की जमात देखकर ये तथाकथित बाबा भी खुद को जगद्नियंता परमेश्वर या पैगम्बर समझने लगते हैं। उनकी वाणी ईश्वर – इच्छा सी हो जाती है। उनके भक्त बाबा/पीर की आलोचना या मूल्यांकन पर मारने – मरने के लिए तत्पर हो जाते हैं……। कालान्तर में भक्ति परिवर्तित होते हुए शक्ति बन जाती है। लोकतन्त्र पर भीड़तन्त्र प्रभावी हो जाता है और साथ ही प्रभावी हो जाता है अनशन, प्रदर्शन और हिंसा का भयावह खेल। पापलीला का अभ्युदय, ब्लैक बिजनेस की तरक्की और बेकाबू शक्ति प्रदर्शन शुरु हो जाते हैं ।

Read More »

महाठग को जेल में सुरक्षित रखने के लिए मंत्री ने वसूले थे 10 करोड़

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी में दावा किया है कि उसने आप नेता को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए और दक्षिण भारत में आप आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है।
सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘सुरक्षा राशि’ के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया था। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये वसूले। उनके वकील ने मंगलवार इलका खुलासा किया।
सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल के नाम यह पत्र सात अक्टूबर को लिखा था। पत्र में आरोप लगाया गया है कि चंद्रशेखर को दक्षिण राज्य में पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद देने के लिए और राज्यसभा के लिए नामांकित होने में मदद करने के लिए ‘आप’ को 50 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए। जैन, (जिनके पास जेल विभाग विभाग था), ने सुकेश से पूछा कि क्या उन्होंने आप में अपने योगदान से संबंधित जांच एजेंसी को कुछ भी खुलासा किया है।

Read More »

ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से गांव में निकलवा रहा है मनरेगा के पैसे

⇒रोजगार सेवक ने खोली बंदरबांट की पोल
⇒कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान के ऊपर नहीं होती कोई भी कार्रवाई
उरई, जालौन। ग्राम पंचायत खेड़ा मु0 विकास खण्ड कुठौन्द के रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य शासन के निर्देशों को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार विकास खंड अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों को एवं रजिस्ट्री के माध्यम से कर चुका है लेकिन अभी तक कोई भी जांच नहीं की गई।
रोजगार सेवक ने बताया ग्राम प्रधान दबंग होने के कारण कोई भी जांच नहीं की जाती है और आए दिन दबंगई के बल पर गांव में फर्जी तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं शिकायतकर्ता ने बताया विकास खंड कार्यालय में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी द्वारा फोन पर बुलाकर विकास खंड कार्यालय में जांच हेतु साक्ष्य मांगे जिसने प्रार्थी ने उसको दिखाया और दिखाने के बाद सहायक विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता को दबाव बनाते हुए कहा कि तुम अपनी शिकायत वापस ले लो नहीं तो तो मैं भी नौकरी से निकलवा दिया जाएगा।
आरोप है कि सहायक विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी है कि तुम चाहे जहां भी शिकायत कर लो लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं करा पाओगे। शिकायतकर्ता ने सोमवार को जिलाधिकारी के यहां अपने परिवार के साथ जाकर जिलाधिकारी को अपनी पूरी बात बताई। इस मौके पर किसी उच्च अधिकारी को भेजकर सही जांच कराने का जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द प्रार्थना पत्र के आधार पर ग्राम प्रधान के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मनोरंजन की दुनिया को लगे नए पंख, सिंगल लॉगिन से प्राप्त होंगे सभी ओटीटी एप्स

⇒मथुरा में हुई एंड्रोमेडा की नेशनल लॉन्चिंग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा में बीते दिनों एंड्रोमेडा के नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लांच किया गया है। जिसके माध्यम से सभी ओटीटी एप्स और 500 से अधिक टीवी चैनल्स एक सिंगल लॉगिन से प्राप्त किये जा सकेंगे।
अभी तक एक से ज्यादा ओटीटी ईपीएस पैकेज ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के द्वारा उन्ही की ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ ही उपलब्ध होते हैं। उपभोक्ताओं के लिए यह बाध्यता थी कि उनको ओटीटी एप्स का पैकेज चाहिए तो उसी कंपनी का ब्रॉडबैंड भी लेना होगा अथवा यह ओटीटी एप्स डायरेक्ट सब्सक्राइब करने पड़ते थे। जो कि उपभोक्ताओं को बहुत मंहगा पड़ता था। अब एंड्रोमेडा के जरिये सभी ओटीटी एप्स पैकेज के रूप मे बहुत ही उचित दामों में उपभोक्ताओं को मिल पाएंगे। उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वो किसी भी कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस पर एंड्रोमेडा एप्स को प्राप्त कर सकते है।
ओटीटी कंटेंट का किंग नेटफ्लेक्स अभी तक जिओ-एयरटेल या डायरेक्ट नेटफ्लेक्स द्वारा ही उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था। अब नेटफ्लेक्स एंड्रोमेडा प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

Read More »

नहर के दूषित पानी के चलते कूलर की टंकी में पानी भर दिया सूर्यदेव को अर्घ्य

कानपुर। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व नगर प्रशासन की उदासीनता के चलते बर्रा से गुजरती नहर का पानी प्रदूषित दिखा। जिसके चलते छठ पर्व मनाने वाले अनेक परिवारों ने छठ मैया की पूजा अर्चना नहर के घाट पर ना कर के अपने-अपने घरों की छत के ऊपर टब या कूलर की टंकी में पानी भरकर छठ मैया का पर्व मनाया और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।
दामोदर नगर निवासी सरस्वती त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिणी शहर में गंदगी के कारण नहर में नालों जैसा गन्दा पानी आता है और कूड़ा कचरा भी फेका जाता है। जब छठ पर्व आया तो जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को नहर की सुध आई। खाना पूर्ति करने के जन प्रतिनिधियों फोटो खिचवा ली और अधिकारियों ने साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर ली। ऐसे में बीमारियों को घर बुलाना जैसा दिख रहा था नहर में जाकर अर्घ्य देना। अभी हाल की बात करें तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी क्षेत्र में पहले से ही पैर पसारे है जिसको देखते अपने पूरे परिवार के साथ अपनी छत पर ही छठ मैया का पूजन कूलर की टंकी में पानी भरकर करना उचित समझा।

Read More »