Thursday, May 2, 2024
Breaking News

दो बाइक सवारों लुटेरों ने महिला की चेन लूटी

इटावा। रामनगर से विजय नगर के बीच शाम लगभग 7ः 15 बजे बच्चे की स्कूल की किताब कॉपी लेने जा रही एक महिला संगीता यादव निवासी 94 रामनगर जिनके पति अंशू कुमार जो कि जनपद एटा में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है, की दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरे डेढ़ तोले की सोने की जंजीर चलती सड़क पर सरेआम गले से खींचकर भाग गये।
पीड़ित महिला ने बताया कि, लुटेरों की बाइक काले रंग की थी। एक पतला लड़का बाइक पर पीछे बैठा था।

Read More »

बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जसवंत नगर, इटावा। गुजरात के लोथरा में स्थित स्टील कंपनी में काम करने गए ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री बिजेंद्र पाल पुत्र बटन लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है उसके साथ अनहोनी घटना होने से मौत हुई है।थाना क्षेत्र के ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री करीब 6 माह पूर्व से गुजरात के राजकोट लोथरा में स्थित तपाड़िया स्टील प्लांट में बतौर बिजली पद पर रहकर किसी ठेकेदार के साथ मिलकर कार्य करता था। गुरुवार सुबह उसके परिजनों के पास फोन से सूचना मिली कि बिजेंद्र पाल की ह्रदयघात होने से मौत हो गई हैं। मृतक का कानूनी प्रक्रिया कराने के बाद शव को एम्बुलेंस द्वारा गांव के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी संगीता व 16 वर्षीय पुत्र यीशु, 13 वर्षीया पुत्री नन्दनी सहित अन्य स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर हादसे को लेकर मृतक के भाई राजेंद्र सिंह ने बताया है उसके भाई के साथ कोई अनहोनी घटी हैं।

Read More »

पुत्र की मौत के बाद सदमे में मां के निधन से परिवार में मचा कोहराम

इटावा। भरथना नगर के मोहल्ला महावीर नगर में संजय शाक्य नीटू की बुधवार की रात के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही उनकी घर पर ही मौत हो गई।मृतक अपने पीछे पत्नी ऊषा देवी, पुत्री प्रिया (23 वर्ष), पुत्र प्रियांशू (20 वर्ष) को रोता बिलखता छोड गया है।वही गुरुवार को मृतक संजय शाक्य की अंतिम क्रिया के बाद शाम करीब 4 बजे उनकी बीमार बुजुर्ग मां मधुलता 65 वर्ष का अचानक निधन हो जाने पर घर मे कोहराम मच गया।मृतक के चचेरे भाई प्रशान्त शाक्य ने बताया कि 42 वर्षीय भाई संजय शाक्य उर्फ नीटू जोकि तंबाकू का व्यवसाय करते थे,बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई,वह पहले से डाइबिटीज रोग से ग्रस्त थे। गुरुवार को चचेरे भाई संजय शाक्य की अंतिम क्रिया के बाद अचानक उसकी बुजुर्ग मां का भी निधन हो गया।वह डाइबिटीज के हेपेटाइटिस बीमारी से ग्रस्त थी।

Read More »

बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक गंभीर रूप से हुए घायल, रेफर

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सोनामऊ गांव के निकट लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग रिटार्यड शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए ऊँचाहार सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर परिजनों ने पिता-पुत्र को लाठी डंडे से पीटा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हुए जमीनी विवाद को लेकर परिवारीजनों ने पिता पुत्र को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।  दोपहर गांव निवासी श्रीराम गुप्ता 65 वर्ष का परिवारीजनों से जमीनी मामले को लेकर विवाद हो गया।

Read More »

अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान से ही विकास संभव: राकेश रौशन

चहनियां, चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर सहायक जिला प्रभारी स्वीप आरपी सिंह के सहयोग से स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने सकलडीहा विधान सभा अंतर्गत चहनियां के कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को निश्चित रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई, जिसे जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के द्वारा घर-घर जाकर जाकर महिलाओं, 80 वर्ष के बुजुर्गों, दिव्यांगों और युवाओं से मिलकर उनसे 07 मार्च को मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं जो दे दारू साड़ी नोट, उसको कभी न देना वोट, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, पहले मतदान फिर जलपानश् जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि चुनाव में हर तरह के प्रत्याशी आते हैं और आपका मत पाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन भी देते हैं। किंतु इन प्रलोभन में पड़कर हम एक अयोग्य व्यक्ति को चुन लेते हैं, जो बाद में कोई विकास के कार्य नहीं करता। इसलिए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना होगा।

Read More »

हाईवे पर हफ्तों से खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी नहीं हटाता स्थानीय प्रशासन और एनएचआई विभाग

<पिछले सप्ताह हुए दुर्घटनाग्रस्त खड़े डंफर में टकराया ट्रक, बाल-बाल बचा चालक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर पूरे छीटू सिंह गांव के निकट एक कंटेनर तड़के हफ्तों से दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़े डंपर से जा टकराया धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कंटेनर चालक को बाहर निकाला, हालांकि कंटेनर चालक को मामूली चोटें आई हैं। गुरुवार तड़के एक कंटेनर इलाहाबाद की तरफ से लखनऊ जा रहा था, तभी पूरे छीटू सिंह गांव के निकट एक हफ्ते पूर्व दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे पर ही खड़े डंपर से पीछे से टकरा गया।

Read More »

रिश्वत मांगते वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, जिला अधिकारी ने दिये कार्यवाई के निर्देश

कानपुर नगर। समस्त अधिकारी / कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें कार्य , भ्रष्टाचार में संलिप्तता पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जनता की सेवा करना सभी अधिकारी / कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है, अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी इमानदारी से करें। अमित कुमार सिंह, चकबंदी लेखपाल कार्यरत सहायक चकबंदी अधिकारी क्षेत्र हाथीगांव स्थान सरसौल द्वारा ग्राम डोमनपुर में मकान बनाने की अनुमति दिलाने हेतु किसी कृषक से फोन पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।
बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, कानपुर नगर धर्मेंद्र सिंह द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की गई। जांच में उक्त चकबन्दी लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

Read More »

कांग्रेस पार्टी ने हम पर जो विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा : अतुल सिंह

ऊँचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा के गौरा ब्लाक में व डलमऊ आंशिक के कुटिया में कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि निश्चित ही ऊंचाहार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी जीत रही है। यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत होगी।अतुल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी ने जो हम पर विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा। मैं पूरे दमखम के साथ लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करता रहूंगा। पूरी निष्ठा व लगन से कार्यकर्ता की तरह कार्य करूँगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान, स्वाभिमान, प्रतिष्ठा के लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा। ज़िला महासचिव संतोष त्रिवेदी ने कहा कि ईमानदार प्रत्याशी हम लोगो को मिला, हम लोगों ने 20 दिन में जबरदस्त चुनाव लड़ा, निश्चित ही अतुल सिंह की विजय कार्यकर्ताओं की विजय होगी।

Read More »

समय से भुगतान ना होने पर अन्नदाता परेशान अब करेंगे प्रदर्शन

⇒दो दर्जन से अधिक किसानों की धान खरीद का भुगतान फंसा
⇒भ्रष्टाचार में पकड़े गए केंद्र प्रभारी के कारण आई तकनीकी दिक्कत
⇒समस्या से परेशान किसानों ने दी प्रदर्शन की धमकी
रायबरेली। खरीद केंद्र पर किसानों की उपज की तौल हो गई किंतु ऑनलाइन सत्यापन नही हो पाया। इसी बीच केंद्र प्रभारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो गया। अब किसानों की खरीद का सत्यापन नही हो पा रहा है। जिससे उनका भुगतान रुका हुआ और किसान परेशान है।
मामला ऊंचाहार के एफडीआई खरीद केंद्र का है। दिसंबर महीने में इस केंद्र पर 25 दिसंबर के आसपास करीब दो दर्जन से अधिक किसानों के धान की तौल हुई थी। किंतु सर्वर की खराबी के कारण उनकी खरीद का ऑनलाइन सत्यापन नही हो पाया था। उसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्र प्रभारी सुनील मौर्य गिरफ्तार हो गया था। अब इस केंद्र पर नए प्रभारी की तैनाती हुई है, किंतु अभिलेखों और कुछ औपचारिकताओं में तकनीकी दिक्कत आ रही है। जिसके कारण किसानों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है और किसान परेशान है।

Read More »