Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन (page 17)

मनोरंजन

हाथरस: शहर को जल्द मिलेगा आधुनिक पार्क

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत मनोरंजन पार्क की सौगात मिलेगी। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मंजूरी करा ली है। शहर के किसी एक पार्क को इस खूबसूरत पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसके बाद इसे विकसित करने के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुख-सुविधाएं होंगी। लोगों के बैठने के लिए बैचें और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल भी बनाया जायेगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सीएम से मंजूरी ले ली है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वह किसी एक पार्क का चयन करते हुए उन्हें अवगत करा दें।

Read More »

इंटरनेशनल रेसलर खली को दी महाबली की उपाधि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव में चल रहे अखिल भारतीय महाबली कुश्ती दंगल में बीती रात्रि को डब्ल्यू डब्ल्यू ई के इंटरनेशनल रेसलर दिलीप सिंह राना उर्फ द ग्रेट खली के दंगल अखाडे में आने पर खली को देखने के लिए हजारों की भीड़ जहां उमड पड़ी वैसे ही भीड को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कडी मशक्त करनी पडी। खली जैसे ही अखाड़े में उतरे तो समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ के बीच से मोबाइल कैमरों से खली की फोटो और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। खली ने चारों तरफ हाथ हिलाकर प्रशंसकों की भीड़ का अभिवादन किया। खली ने प्रशंसकों को संबोधित भी किया।
दंगल अखाड़े में दंगल कमेटी ने खली का डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी बेल्ट देकर अभिनंदन किया और उन्हें प्रदेश सरकार के केबिनेट पशुधन विकास मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, डीएम अमित कुमार सिंह, दंगल अध्यक्ष आशीष शर्मा, दंगल संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान, सह संयोजक अनूप चैधरी, रामवीर सिंह भैयाजी व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय ने मिलकर खली को महाबली की उपाधि से अलंकृत किया और महाबली का मूमेन्टो भी प्रदान किया।

Read More »

प्रकाश एकाडमी में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

2017.08.31. 04 ssp news 1सासनी, जन सामना ब्यूरो। प्रकाश एकाडमी में श्री प्रकाश चंद्र जैन चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनरतले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिमसें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता बच्चांे को पुरस्कृतकर उत्साहवद्धन किया गया।
गुरूवार को हुई प्रकाश एकाडमी मंे हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य सुनील शाक्य ने कहा कि प्रतियोगिातओं से प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता ही हैं मगर अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हमारे ही निकट गांव अजरोई में रहने वाला सुमित पहलवान सेना में भर्ती होकर जिस प्रकार अपने देश के लिए जी-जान लगाकर कुश्ती लड रहा हैं उसकी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं केा प्रतियोगिाताओं में विजयी होकर अपने देश और समाज के लिए कर गुरजना है।

Read More »

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में योगासन चैम्पियनशिप का किया आयोजन

2017.08.05. 12 ssp yoga 3कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा में जिला कानपुर तृतीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोमल दीवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टी – 20 पर प्रकाश और योग दिनचर्या खान – पान एवं निरोगी काया पर विचार कार्यक्रम के अवसर पर कानपुर योग एसोसिएशन की महासचिव ने बताया कि कानपुर टी – 20 योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में तृतीय बार कानपुर में किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 2 मिनट में 20 योगासन का प्रदर्शन करना अनिवार्य था, इस प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

Read More »

स्नेहा ने रोशन किया शहर का नाम

2017.07.16. 1 ssp sneha singhकानपुर, जन सामना संवाददाता। भरपूर सुख-सुविधाओं और समुचित संशाधनों के माध्यम से तो कामयाबी पाने के उदाहरण तो अनेकों देखे जा सकते हैं लेकिन सीमित संशाधनों की बदौलत कामयाबी की पायदान हासिल करने वालों की संख्या कम ही दिखती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्रा-8 निवासी एक होनहार बेटी की जिसने सीमित संशाधनों व तमाम झंझावतों को झेलते हुए शहर का नाम रोशन करने का काम किया है।
बर्रा-8 के एफ ब्लाॅक निवासी आशुतोष सिंह की एक सामान्य गृहस्थी है और उनके दो बेटियां हैं- निहारिका व स्नेहा उर्फ डाॅली।
श्री सिंह की पत्नी आशा सिंह घर पर ही टेलरिंग का काम करके घर गृहस्थी में पूरा सहयोग करती हैं, उनकी बड़ी बेटी निहारिका इलाहाबाद में रहकर बीएड की शिक्षा प्राप्त कर रही है जबकि उनकी छोटी बेटी स्नेहा को खेलकूद से बेहद लगाव है। स्नेहा का साथ उनके माता-पिता भी दे रहे हैं और स्नेहा के हौंसलों को पंख लगाने का काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम कहा जा सकता है कि स्नेहा ने तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ‘‘सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता’’ में प्रतिभाग कर शहर का नाम रोशन किया है।

Read More »

नए नए रिकाॅर्ड बना रही है BLUEFOX MOTION PICTURES

2017.06.13. 2 ssp bluefoxकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पिछले 15 महीनों से BLUE FOX MOTION PICTURES नए रिकाॅर्ड बनाये जा रही है। ये पहली बार हुआ है कि एक प्रोडक्शन हाउस ने 15 महीनों में 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट लांच किये। नोएडा, दिल्ली और अब जल्द ही मुंबई में भी इनके आॅफिसेस है। पते के बात ये है कि ब्लूफाॅक्स ने भोजपुरी जगत में ही नहीं, पंजाबी, बंगाली और अब बाॅलीवुड में भी धमाकेदार कदम बढ़ाये है। देश का सबके तेज आगे बढ़ने वाली ये एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसको छोटे से बड़ा हर कोई जानता है, सिर्फ ये ही नहीं क्राउड फंडिंग के जरिये ये छोटे निवेशकों को भी मौका देते हैं। किसी भी मूवी के प्रोजेक्ट में फाइनेंस करने का और प्राॅफिट 12 महीनो के अंदर बात देते हैं। पिछले 15 महीनों में इन्होने कई इवेंट्स, स्टेजशोज, मूवीज, सीरियल्स , टेलीविजन ऐड आदि देशभर में किये है।

Read More »

अण्डर-14 टूर्नामेंट मैच 13 जून से

2017.06.06. 5 ssp rajatकानपुर, स्वप्निल तिवारी। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ रमाबाई नगर द्वारा संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित व हरिभान प्रापट्रीज द्वारा प्रायोजित चतुर्थ स्व0 सुरेन्द्र खन्ना स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा चयनित खिलाड़ियों का एक निःशुल्क कैम्प पालिका स्टेडियम ग्राउण्ड में लगाया जायेगा, यह जानकारी देते हुए संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष खन्ना ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इसका ट्रायल 7 व 8 जून को पालिका स्टेडियम सांय 3 बजे से होगा और टूर्नामेंट मैच 13 जून 2017 से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Read More »

गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी

2017.05.30. 1 ssp mahajanबने बेस्ट कम्पोजर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 28 मई की शाम, नई दिल्ली के शांति पैलेस में कला-जगत के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ गुरू-शिष्य सम्मान समारोह- 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें फिल्म और टी.वी. कलाकारों को उनके कला के जगत में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोडूसर राज महाजन को “गुरु-शिष्य सम्मान समारोह-2017” में अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें संगीत जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
फनकार ग्रुप की तरफ से राज महाजन को बेहतरीन धुनों के लिए ‘बेस्ट म्युजिक कंपोजर’ से नवाजा गया. अवार्ड पाने के बाद मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने कहा, ‘संगीत एक विद्या है जिसे जितना सिखाया जाये उतना ही बढ़ता जाता है। मैं संगीत में हमेशा कुछ रचनात्मक ही करता हूँ क्योंकि बदलाव कुदरत का नियम है और हमें भी बदलाव के साथ चलना चाहिए. मैं आने वाले बडिंग टैलेंट से भी यही कहता हूँ कि आप अपने टैलेंट को पहचाने और उसके लिए मेहनत करें.।

Read More »

हास्य-व्यंग्य : हमें गर्व है कि हम गधे हैं……..

2017.03.06.1 ssp adeep shukal23 फरवरी के बाद से जंगल के राजा की नीद उड़ी हुई थी। अपने प्रकृति निर्मित आवास के शयनकक्ष में आज सुबह से ही इधर से उधर चक्कर पे चक्कर मारे जा रहे थे। दो, तीन बार बाहर भी झाँक आये थे। ऐसा लग रहा था जैसे किसी की प्रतीक्षा कर रहे हों। बच्चों के साथ छू-छू खेल रही महारानी तिरछी निगाहों से बड़ी देर से उन्हें निहार रही थीं। आखिर उन्होंने पूंछ ही लिया “क्या बात है प्राणनाथ, बड़े परेशान दिखायी दे रहे हो? क्या किसी ने आपकी गैरत को ललकारा है जो इतने व्यग्र हो रहे हो, मुझे आदेश दीजिये प्राणेश्वर, कौन है गुस्ताख, मै एक ही पंजे से उसके प्राण पखेरू कर दूंगी”। चेहरे पर परेशानी का भाव लिये महाराज ने महारानी की ओर देखा और बोले “नहीं ऐसा कुछ भी नहीं करना है महारानी, कोई विशेष बात नहीं है। गजराज को बुलाया है, उनके आने के बाद ही कुछ सोचूंगा“ , “ऐसा क्या है जो आप मुझे नहीं बताना चाहते हैं ?” महारानी के इतना पूंछते ही दरबान लकड़बग्घा आ गया और सर झुकाकर बोला “महाराज की जय हो, महामन्त्री गजराज पधारे हैं, आपका दर्शन चाहते हैं, सेवक के लिए क्या आदेश है महाराज” , “ठीक है उन्हें अन्दर भेज दो“, “जो आज्ञा महाराज“ कहते हुए लकड़बग्घा चला गया। थोड़ी देर में गजराज आ गये उन्होंने महाराज का अभिवादन किया “आओ गजराज आओ, बड़ी देर कर दी आने में“, “कुछ नहीं महाराज, दरअसल हमारे पड़ोस में बनबिलार और बन्दर में सुबह-सुबह विवाद हो गया था, बस उन्हीं को शान्त कराने के चक्कर में थोड़ी देर हो गई” , “अच्छा-अच्छा, निपट गया, क्यों लड़ गये थे दोनों ?”, “कुछ नहीं महाराज, बस यूँ ही गधे के चक्कर में…….”, “ग..ग..ग..गधे के चक्कर में“ कहते हुए महराज को जैसे चक्कर आ गया हो।

Read More »

गायकी की दुनिया में धूम मचाने को तैयार कुमार सौरभ

2017.02.13.1 ssp megha varmaझारखण्ड की आवाज का दम दिखेगा अब डाॅलीवुड में
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ। बताते चलें कि कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युजिक के दिल्ली स्थित स्टूडियो में पांच साल के लिए सिंगिंग काॅन्ट्रैक्ट साईन किया। सौरभ झारखण्ड की आवाज की नाम से मशहूर हैं। अब मोक्ष म्युजिक के आगामी म्युजिक विडियो में कुमार सौरभ अब आवाज का मैजिक दिखायेंगे।
कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा मंच दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और हम जैसे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं। मोक्ष म्युजिक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा। लेकिन मिलने पर मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गाॅडफादर बनने का प्राॅमिस किया। मुझे उम्मीद है की राज के साथ मोक्ष म्युजिक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे।”

Read More »