Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

सचिवों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत वित्तीय वर्ष के दौरान विकास कार्यो का खर्च शासन द्वारा वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराने वाले ग्राम सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सीडीओ ने दिए हैं। बताते चलें कि गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान ग्राम विकास के लिए राज्य वित्त और 13 वें वित्त आयोग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए लाखों रूपये की धनराशि निर्गत की थी। 

Read More »

एडीएम व मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

2017.03.03 05 ravijansaamnaनिष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी, जिम्मेदारी, ईमानदारी व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी मतगणना: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश में 11 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना कार्य को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व पारदर्शी तरीके से सम्पन कराने के लिए अकबरपुर महाविद्यालय में दो पालियों में मतगणना कार्मिकों, मतगणना टेबिल पर्वेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्बर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि चारों विधानसभाओं की मतगणना निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी, जिम्मेदारी, ईमानदारी व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी। 

Read More »

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर किया निरीक्षण

2017.03.03 02 ravijansaamnaमतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है का निरीक्षण किया। 

Read More »

टेनरियों में लगाये जा रहे माॅनीटरिंग सिस्टम

कार्यदायी कम्पनी पर लापरवाही का लगाया गया आरोप
कानपुर, कमल मिश्रा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में टेनिरयों में आॅनलाइन एफ्लुएंट मानीटरिंग सिस्टम लगाने के निदेश दिये गये थे, लेकिन कुछ टेनरियों में अभी तक यह सिस्टम नही लग सका है जिसमें कार्यदायी कम्पनियों की लापरवाही सामने आ रही है। टेनरियों में माॅनीटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया था। 

Read More »

भाजपा नेता विवेकशील शुक्ला का निधन

2017.03.03.1 ssp vivekshil shuklaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर विधान सभा से पिछले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विवेकशील शुक्ला उर्फ बीनू शुक्ला का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार श्री शुक्ला के निधन की वजह हार्ट अटैक पड़ना है। यह खबर मिलते ही भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।अंतिम यात्रा शाम 3 बजे निकलेगी और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भैरवघाट पर किया जायेगा।
यह जानकारी भाजपा जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार ने दी।

Read More »

धर्म के ठेकेदार ही कर रहे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़

2017.03.02.5 ssp pankajगंगा घाट पर पण्डे ही कर रहे देवी-देवताओं का अपमान
पंकज कुमार सिंह, कानपुर। अपने आप को धर्म का ठेकेदार बताने वाले पण्डे ही लोगों की भावनाएं आहत करने में लगे हुए हैं और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अपनी कमाई के लालच में क्या क्या न कर बैंठें? ऐसे पण्डों को न तो संस्कृति का ज्ञान है और न ही आस्थावानों की भावनाओं की कद्र।
बुधवार को कानपुर में पतित पावनी मां गंगा के सरसैया घाट पर ‘जन सामना’ की टीम ने एक ऐसा नजारा देखा जो लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए काफी है और बहुत शर्मनाक भी। सनातन सभ्यता के नाम पर संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाले और खुद धर्म के ठेकेदार बनने वाले गंगा घाट के पण्डे अपनी कमाई के लिए देवी देवताओं की मूर्तियों का उपहास उड़ाने से भी गुरेज नहीं कर हैं। सरसैया घाट पर पण्डे को होली के अवसर पर कमाई के लिए पापड़ों का कारोबार करना है। एक तख्त पर पापड़ सुखाने के लिए कपड़े के चारों कोनों पर मूर्तियां रख दी। जिन मूर्तियों को भगवान का स्वरूप मानकर लोग दर्शन करते हैं व शीश झुकाते हैं। दीपावली सहित अन्य पर्वों पर पूजा अर्चना करते हैं लेकिन उन्हीं मूर्तियों को एक पत्थर के टुकडे़ के रूप में पण्डे ने प्रयोग कर लोगों की भावनाएं आहत कर डाली।

Read More »

एटीएम को तोड़ नगदी उड़ाने का प्रयास

2017.03.02.3 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर लगे एटीएम को चोरों ने जम कर तोड़ा। 13 ब्लाक में पंजाब एंड सिंध बैंक के बगल मे लगे एटीएम देर रात चोरों ने घुस कर पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा फिर भी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई। कैमरे को तोड़ने के बाद साबल और सरिया के सहारे मश्ीन तोड़ दी। मगर कैश ले जाने पर नाकाम रहे। अनुामन है कि पुलिस को आता देख या वाहन का सायरन बजता देख चोर एटीएम छोड़ भाग गए। सुबह मोहल्ले वालो ने पुलिस और बैंक को सूचना दी बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम में रखे 3 लाख रुपए सुरक्षित बच गए हैं।

Read More »

छलकती आखों से विदाई समारोह सम्पन्न

2017.03.02.3 ssp shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज में गुरूवार को जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ छात्रों ने महाविद्यालय के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। कालेज छोड़ने का दर्द वरिष्ठ छात्रों के चेहरे से साफ झलकता रहा। उन्होंने अपने अनुज छात्रों को सफलता के लिये कड़ी मेहनत का मन्त्र बताया और अपने से बड़ों एवं जिनसे भी कुछ सीखों उसका सम्मान करने की सीख दी। समारोह में कविता, हास्य व्यंग्य, गीत शेरो शायरी आदि कार्यक्रमों का मौजूद छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। छात्रों ने आपस में जुड़े रहने के लिये सेवेन स्टार ग्रुप भी बनाया। महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी के लगातार दस वर्श पूरे होने पर केक काटते हुए आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे महाविद्यालय से विदा ले रहे हैं दिल से नहीं। पूर्व छात्र कालेज के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। वह किसी न किसी रूप में हमेशा कालेज से जुड़े रहेंगे।

Read More »

पुलिस करा रही चुनाव, चोर कर रहे घरों को साफ

2017.03.02.2 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में हर रोज चोरी थमने का नाम ही नहीं ले रही और पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बर्रा-8 के लोकनाथ विश्कर्मा अपनी पत्नी कुसुम कली व बेटा राकेश समेत पूरा परिवार रायबरेली अपना मकान बनवाने गए थे ।
आज सुबह पड़ोसी ने लोकनाथ को फोन कर सुचना दी कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के पास ही बेटी की ससुराल है। पिता ने बेटी को सूचना दी कि अपने घर मे चोरी हो गई है। बेटी घर मे गई तो देखा कि घर के 2 ताले समेत अलमारी का लॉकर व बक्से का ताला टूटा हुआ है। वही दोपहर तक जब पूरा परिवार रायबरेली से वापस आया तो घर मे हुई चोरी को देख हैरान हो गए और रोने लगे पूछतांछ मे बताया कि 2 लाख के जेवर और 20 हजार कैश व अन्य कीमती सामान समेत ढाई लाख की चोरी हुई है जिसकी थाने मे तहरीर दे दी गई है।

Read More »

अलग-अलग स्थानों पर झगड़ों में 11 हुये घायल

JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस नीरज चक्रपाणि। आज व कल शाम को अलग-अलग स्थानों पर हुये झगड़ों में जमकर लाठी-डंडा चले और 17 लोग घायल हो गये।थाना हसायन क्षेत्र के गांव जरैरा में हुये झगड़े में दर्शनपाल पुत्र किशनलाल, कमलेश पत्नी अशोक, गोविन्द पुत्र शिवनारायण, बनवारी लाल पुत्र ठाकुरदास घायल हो गये जबकि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में हुए झगडे में चन्दन सिंह पुत्र ऊदल सिंह, रामकिशन पुत्र हरप्रसाद व दीपू पुत्र राजेन्द्र घायल हो गये। अन्य झगडों में राजवीर सिंह पुत्र केशरीलाल निवासी नगला चैबे, सत्यप्रकाश पुत्र बाबूलाल व प्रताप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी खन्दारी गढी तथा मुकेश पुत्र राजनलाल निवासी बेलनशाह कोठी भी घायल हो गये।

Read More »