ऊंचाहार, रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा मेला, हनुमत जन्मोत्सव और माता पार्वती नवरात्रि विसर्जन के पावन अवसर पर ऊंचाहार के गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने भोर 3 बजे से गंगा स्नान किया। जय मां गंगा और जय बजरंग बली के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के कल्याण की प्रार्थना की।
इससे पूर्व, पूर्व संध्या पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, गंगा महाआरती और दीपदान में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गोकना घाट पर लगे मेले में लोगों ने गृह सामग्री, श्रृंगार सामग्री और मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की, साथ ही चाट और जलेबी का स्वाद लिया।
समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चौत्र पूर्णिमा, हनुमत जन्मोत्सव और नवरात्रि विसर्जन के संयोग के कारण 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। समिति ने गोकर्ण तीर्थ और गोकना घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें मंदिरों और घाटों की साफ-सफाई की गई।
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के बाद अब फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनाने का मामला आया सामने
रायबरेली। वर्ष 2024 के अंतिम माह में जिले के सलोन ब्लॉक से एक बड़ा चौंकाने ही वाला मामला सामने आया था, जिसमें फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर सरकारी लाभ और नागरिकता लेने की बात कही गई थी। यह भी बताया गया था कि 11 गांवों से करीब 52000 प्रमाण पत्र फर्जी मिले । यह फर्जीवाड़ा वहां के ग्राम विकास अधिकारी की यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करके की गई थी जिसकी जांच यूपी एटीएस और एनआईए ने की। जिसमें जांच टीम ने ग्राम विकास अधिकारी समेत दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार इसी तरीके का एक और फर्जीवाड़ा उमरन गांव में किया गया है, जिसकी उच्च स्तर पर जांच हो जाए तो अधिकारी समेत कई अन्य जद में आ जाएंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि नाबालिगों को बालिग बनाकर सरकारी योजनाओं में धांधली का खेल काफी समय से चल रहा है ,जिसे विभाग बिना जांच के पारित भी कर देता है। प्रमाण पत्रों में अवैध तरीके से बदलाव कर नाबालिग से बालिक बने बच्चे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। 14 साल व 17 साल उम्र के बच्चों का मनरेगा में भुगतान हो रहा है।
उल्लेखनीय है फर्जी तरीके से बनाए गए जन्म प्रमाणपत्र से बने आधार कार्ड की सहायता लेकर वह वोट भी डाल सकते हैं।
दो ग्राम प्रधानों का एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन
बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के दो ग्राम प्रधानों का एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन हुआ हैं। इस चयन से दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों व क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री ने बताया कि जनपद में बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर के ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत और छपरौली ब्लॉक के टांडा गांव के प्रधान नवाजिश खान का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन हुआ है। चयनित ग्राम प्रधान 19 अप्रैल को कुछ नया सीखने के लिए पांच दिन के लिए महाराष्ट्र की विजिट पर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एक्सपोजर विजिट के लिए प्रदेश से कुल 18 ग्राम प्रधान, 7 पंचायत राज अधिकारी और 2 ग्राम पंचायत सचिव कुल 27 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से प्रस्थान करने वाली टीम का नेतृत्व आगरा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार और लखनऊ से प्रस्थान करने वाली टीम का नेतृत्व कानपुर नगर के सहायक पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू करेंगे। विजिट में बागपत से बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर के प्रधान सुधीर राजपूत और छपरौली ब्लॉक के टांडा गांव के प्रधान नवाजिश खान शामिल होंगे। इन दोनों ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत वहाँ ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, वाटर बजटिंग, ग्राम पंचायत विकास योजना, ठोस एव अपशिष्ठ तरल प्रदार्थ प्रबंधन, ओएसआर आदि के साथ ग्राम पंचायत में डॉक्यूमेंटशन का अच्छा कार्य दिखाने को भेजा जा रहा हैं।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस का हल्ला बोल
फिरोजाबाद। जिले के निजी स्कूल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। जिसमें उन्होंने स्कूल फीस, किताब कापी, ड्रेस के रुपये निर्धारित करने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आवाज बुलंद की। डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों के द्वारा मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि की जा रही है। किताब, कापी, स्कूल ड्रेस, जूते सहित अन्य पाठ्य सामग्री को निश्चित तय दुकान से ही लेने को विवश किया जाता है। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों की किताबों का सेट चार से पांच हजार रू. तक में मिल रहा है।
स्वास्थ्य इकाईया उपलब्ध करायें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँः एडीएम
फिरोजाबाद। जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य इकाईयाँ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करायें और जनपद की स्वास्थ्य रैंक को उच्च स्तर पर लेकर आयें।
एडीएम विशु राजा ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए 48 घंटे में होने वाले लाभार्थी भुगतान को शत- प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिए। ब्लॉक शिकोहाबाद में जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थी भुगतान कम होने पर अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन भुगतान व प्रसव की समीक्षा करें। सीएमओं राम बदन राम ने एसीएमओं को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के 10 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करें। चिकित्सकों से पूछा कितनी डिलीवरी हो रही है और इसमें इतने उतार चढ़ाव क्यों आ रहे हैं, अस्पताल में डिलीवरी कम होने पर भी नाराजी व्यक्त की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वृद्धजनों को किया सम्मानित
फ़िरोज़ाबाद। भगवान महावीर स्वामी के तीन दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव में दूसरे दिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वृद्धजनों सेवाकार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सामूहिक नृत्य को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
पीडी जैन कालेज के सामने मेला स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 7 बजे जिनालय में इंद्र स्वरुप धारण किये जिनभक्तो ने श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की। प्रतिष्ठाचार्य राजेश जैन के मन्त्रोंच्चारण के साथ महावीर विधान कराया गया। ब्राह्मी सुन्दरी बालिका मंडल के कलाकारों द्वारा गुरु जम्बू स्वामी के जीवन पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। महाकवि रइधू के स्मरण पर गुरुकुल रिसर्च इंटरनेशनल एलएलपी डॉ अमित द्वारा उदयपुर विद्वान मुकेश जैन गोटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारतीय महिला जैन मिलन क्षेत्र संख्या 17 द्वारा महिला सम्मलेन एवं संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें नीता जैन, रेनू जैन, शीतल जैन ने विचार प्रकट किये।
नगर मजिस्ट्रेट ने क्रॉप कटिंग कर गेहूँ की उत्पादकता का किया आकलन
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार ने गेहूँ की पैदावार की हकीकत देखने के लिए सदर तहसील क्षेत्र के देदौर गांव में पहुंचे। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गेहूं फसल की एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।
जिसके अंतर्गत गाटा संख्या 406/0.152 में लगभग 21.500 किग्रा उत्पादकता उपज प्राप्त हुई।
बीबीएयू के मैनेजमेंट विभाग ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की औद्योगिक यात्रा
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के मैनेजमेंट विभाग ने मार्केटिंग और एचआर के छात्रों के लिए लुलु इंटरनेशनल मॉल में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। डीन प्रो. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. दिव्या निगम और डॉ. सुचित्रा पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यात्रा का उद्देश्य छात्रों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक समझ के बीच की दूरी को कम करना था। लुलु मॉल के हाइपरमार्केट डीजीएम सुनील शर्मा, सुपरमार्केट असिस्टेंट मैनेजर प्रशांत सिंह, मैनेजर फैशन जीवेश विश्वकर्मा और मैनेजर कनेक्ट अंशुल चावला ने मॉल के विभिन्न विभागों की परिचालन कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सीनियर एचआर शिवम यादव ने छात्रों को करियर अवसरों और व्यक्तिगत-पेशेवर विकास के लिए उपयोगी सलाह दी।
अभाविप की नवीन कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न
प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन आज राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 66 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया, जिनमें 18 छात्राएं भी शामिल हैं। प्रांत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के चुनाव अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में डॉ. मनीष श्रीवास्तव को पुनरू महानगर अध्यक्ष तथा प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ को महानगर मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुनर्निर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ. मनीष श्रीवास्तव प्रयागराज स्थित कुलभास्कर पी.जी. कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं नवनिर्वाचित महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद ‘रज्जू भैया’ विश्वविद्यालय से एलएलबी के छात्र हैं।
नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. श्रद्धा राय, डॉ. अविनाश पाण्डेय, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह एवं डॉ. यतेंद्र सिंह को महानगर उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। साथ ही, अभिनव पाण्डेय, साक्षी पाल, सृष्टि भटनागर, अमन शुक्ल, सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं अभिषेक को महानगर सह-मंत्री की भूमिका प्रदान की गई है।
साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
👉पकड़ा गया एक अभियुक्त 2018 में जा चुका है दुबई, वहीं संपर्क में आए रहीम नामक व्यक्ति से सीखा साइबर फ्रॉड का तरीका
👉 पकड़े गए अभियुक्त अपना हिस्सा निकालकर, CDMA के माध्यम से गैंग संचालक के खातें में अब तक भेज चुके करोड़ों रुपए
👉 पुलिस जांच में अब तक 25 से 30 खाते मिले जिनका दुरुपयोग किया गया : एसपी
👉जांच में मिले पांच बड़े खाते चेन्नई , बंगाल, बिहार और झारखंड के हैं, जिनमें एक से डेढ़ वर्ष में करीब 60-80 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है : एसपी
रायबरेली। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डीह थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके बैंक खाते को साइबर फ्रॉड करने के लिए दुरुपयोग किया गया है। वर्ष 2025 से पहले वर्ष 2023 में भी साइबर फ्रॉड करने के लिए उसके खाते का दुरुपयोग किया गया था। जिसके कारण उसका बैंक खाता फ्रीज भी हो गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इसी मामले में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए एसपी और एएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच 11 अप्रैल 2025 को थाना डीह ,साइबर सेल, सर्विलांस व एसओजी टीम की संयुक्त मदद से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के चार सदस्य 1. सोनू पाण्डेय उर्फ योगेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 2. दुर्गेश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 3.संजय पाण्डेय पुत्र लल्लन निवासी ग्राम रेधरा मजरे आशा रसीदपुर थाना डीह जनपद रायबरेली 4. दीपक सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी कुडहरा पूरे भदौरियन थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को तकनीकी सहयोग से साइबर फ्रॉड का पैसा व कूटरचित कागजातों के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।