Friday, May 2, 2025
Breaking News

प्रधानपति हत्याकांड में दूसरे नामजद को पुलिस ने दबोचा

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव में विगत दिनों प्रधान पति पंकज सिंह की हत्या में नामजद दूसरे अभियुक्त संतोष यादव निवासी ग्राम महड़ौरा को क्षेत्र के तिरगांवा बैरियर के पास से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा शेषमणि पाठक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह व उनके हमराहियों ने उक्त गिरफ्तारी की है।

Read More »

प्रदेशाध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी CM तीरथ सिंह रावत से मिले

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर प्रदेश व्यापार मण्डल की माँग पर बाज़ारों को खोले जाने में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया और चार धाम यात्रा खोले जाने की माँग करते हुए व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने, लाँकडाउन टाइम का बिजली-पानी का बिल व स्कूलो की फ़ीस माफ़ी की माँग करते हुए ज्ञापन भी दिया।

Read More »

भारत ने बासमती चावल के पीजीआई टैग के लिए यूरोपीय यूनियन में आवेदन किया

– 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ में पड़ोसी मुल्क द्वारा आवेदन का विरोध
भारत के बासमती चावल का वैश्विक निर्यात – यूरोपीय यूनियन पीजीआई टैग से खास उत्पाद के साथ क्वालिटी खुद ही जुड़ जाती है – एड किशन भावनानी
भारत एक गांव प्रधान व किसान प्रधान देश है भारत की मिट्टी ऐसी ओजस्वी है कि हीरे मोती रूपी खूबसूरत, सामर्थ, स्वास्थ्य और अपनी महक को विदेशों तक पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थों वस्तुओं का जनन इस भारत माता की मिट्टी से होता है। न केवल इस मिट्टी से भारत में जन्मे व्यक्तित्व में निखार, संस्कार ओजस्वी तेज, आता है बल्कि इस मिट्टी के खेत खलियानों से उत्पन्न खाद्य वस्तुओं में भी गजब की महक व मिठास होती है।…बात अगर हम भारत की मिट्टी में उगे बासमती चावल की करें तो वाह!!! क्या बात है!!! भारतीय बासमती चावल का नाम सुनने से ही दूर दूर तक महक महसूस होने लगती है। भारत और पड़ोसी मुल्क के दायरे में हिमायल के कुछ खास भौगोलिक निचले क्षेत्रों में ही बासमती पैदा होती है।

Read More »

अब घर पर ही करें वट सावित्री व्रत की पूजा, ऊंचाई में छोटे मगर हूबहू बरगद(बोनसाइ) पेड़

कानपुर नगर। वट सावित्री व्रत को उत्तर भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। लेकिन शहरों में अब गली-मोहल्लों में रहने वाले दूर कॉलोनियों में जाकर बस गए है। जो महिलाएं फ्लैटों में रहने चली गई हैं वे भी कई किलोमीटर दूर वापस अपने पुराने इलाके में पूजा करने जाती है। पहले पूरे परिवार और पड़ोसी, परिचितों के साथ जिस वटवृक्ष की पूजा करते थे, लेकिन घर बदल जाने से आज भी उसी इलाके में पूजा करने के लिए जाने को मजबूर हो रहे हैं। कारण नई जगह, नई कॉलोनी में वटवृक्ष ही नहीं है, आखिर पूजा करें तो कहां करें। एक ओर जहां महिलाएं दूर-दूर से पुरानी बस्ती के वटवृक्ष की पूजा करने जाती हैं वहीं कुछ महिलाओं ने गमले में लगे वटवृक्ष (बोनसाई) को विकल्प के रूप में अपना लिया है।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से झोलाझाप डाक्टरों में मचा हड़कंप

टीम ने दो पैथोलॉजी और एक एक्सरे सेंटर को किया सीज
फिरोजाबाद। जनपद में अवैध हाॅस्पीटल व झोलाझाप चिकित्सक हावी बने हुए है। लोगों को सस्ते का लालच देकर फिर मोटी रकम वसूलने का कारोबार दिनोंदिन पनपता जा रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो पैथोलाॅजी लैब और एक एक्सरे सेंटर को सीज किया। इस दौरान झोलाझाप डाॅक्टरों में हड़कंप मच गया।

Read More »

एक मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

फिरोजाबाद। मंगलवार की रात्रि में परशुराम काॅलोनी स्थित एक मकान में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी संबंधित पुलिस चैकी को दी है।मामला थाना उत्तर क्षेत्र परशुराम कॉलोनी का है। जहां उपेंद्र चैहान नाम का व्यक्ति जो कि मैनपुरी का निवासी है। पिछले कुछ समय से परशुराम कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रहा है।

Read More »

महापौर ने नाला सफाई अभियान का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। बरसात के मौसम से पूर्व नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे नाला सफाई अभियान का महापौर नूतन राठौर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा वार्ड न. 50 मे किये जा रहे सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। महापौर नूतन राठौर के द्वारा वार्ड-39 मौहल्ला कोटला स्थित पूर्व विधायक राजाराम की प्रतिमा से लेकर ओरिण्टल ग्लास तक नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले की तलीझाल सफाई का जो कार्य किया जा रहा था। वह सही तरीके से नहीं पाया गया। कुछ सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले। मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दिन नियत समय पर सभी सफाई कर्मचारियों की प्राथमिकता के आधार पर उपस्थिति अंकित की जाये। जो सफाई कर्मचारी सफाई कार्य हेतु समय से उपस्थित न हो अथवा अनुपस्थित हो उसका अनुपस्थित वाले दिन का वेतन कटौती किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

पुलिस थाने के पास सुनार की दुकान में लूट, चौकीदार की हत्या

थाना नगला खंगर क्षेत्र का मामला, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
फिरोजाबाद। नगला खंगर क्षेत्र में सुनार की दुकान में लूट करने आए बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया। बाद में उसकी हत्या कर दी। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। थाना नगला खंगर क्षेत्र में नरेन्द्र सिंह तोमर की सोने चांदी की दुकान है। मंगलवार रात्रि बदमाश सुनार की दुकान में चोरी के उद्देश्य से आ गए। जहां बदमाशों ने दुकान में चोरी करने के लिए दीवार काट दी और फिर वहां सो रहे वृद्ध चौकीदार रहमान को पकड़कर बंधक बना लिया।

Read More »

कविताओं के माध्यम से बाल वैज्ञानिकों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। पर्यावरण संरक्षण विषय पर पर वर्चुअल कविता प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब द्वारा किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ अश्वनी कुमार जैन ने महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

जहरीली शराब के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

फिरोजबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला व महानगर द्वारा शराब माफियाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों पर रोष प्रकट करते प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया कि फिरोजाबाद ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया के नेतृत्व में ग्राम दौकेली अम्बेडकर पार्क में, शिकोहाबाद नगर व ब्लॉक में जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान व ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में गाँधी पार्क नगर पालिका शिकोहाबाद आदि ब्लाकों में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव प्रतीक चतुर्वेदी, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन छम्मू, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, रोहित यादव, विपिन चैहान आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »