फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षको को सेक्टर मजिस्टेªट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाये जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की गई। जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिला मंत्री राजीव शर्मा ने सीडीओ से मांग करते हुये कहा कि शिक्षको को सेक्टर मजिस्ट्रेट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाया जाएं। विद्यालयों में नौ से लेकर 12 वीं तक का पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। जो प्रवक्ता व प्रधानाचार्य सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी में लगे है उनसे पठन-पाठन के साथ-साथ आठ मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी में लगे है। उन्हे काम करने में असुविधा होगी। जिससे छात्रों का भी अहित होगा
Read More »प्रत्याशियों के प्रलोभन में न आएं-एसएसपी
फिरोजाबाद। चुनावी बिगुंल बजते ही पुलिस महकमा सख्त एक्शन में दिख रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुये जनता से अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील की। वहीं वोटरों को लुभाने के लिये साड़ी, कपड़े, अवैध शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने जनता से कहा कि ध्यान दे कि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। आचार संहिता लागू की गई है। बहुत से लोग ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि बनने को मैदान में उतर चुके है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी सामने आ रहे है जो शराब, रूपये व साड़ी आदि बांटकर वोटरों को लुभाना चाहते है। वह चाहते है ऐसा करने से लोग उनको वोट देगे। वह ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बन जायेगे। उन्होंने कहा कि यह सब आचार सहिता का उल्लघंन है।
Read More »बिना मास्क लगाये सड़कों पर घूमना लोगों को पड़ेगा भारी, पुलिस बसूलेगी जुर्माना
एसएसपी ने बढ़ते केसों को लेकर ग्राहक, दुकानदारों व लोगों को बचाव को लेकर किया संचेत
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेकाबू होते कोरोना केसों को लेकर रणनीति तैयार कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। वहीं दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन का पालन का सख्ती पालन किये जाने की बात कही है। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज हर रोज बढ़ रहे है। इसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सभी थानाध्यक्षों के अलावा पुलिस कर्मियों को इसकी रोकथाम को आवश्यक निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस फिर से ज्यादा संख्या में आने लगे है।
युवक की करंट लगने से मौत
नगर विधायक ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
फिरोजाबाद। नगला पान सहाय टापा खुर्द में खेत पर पानी लगा रहे एक युवक की विद्युत तार के टूटकर गिरने से करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और एसडीएम, लेखपाल, बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया। साथ ही पीड़ित की मदद की कार्यवाही को कहा गया। थाना उत्तर क्षेत्र नगला पान सहाय टापा खुर्द निवासी 22 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र रंजीत कुमार खेत पर पानी लगा रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से निकल रहीं विद्युत केबिलों से किसी तरह उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बेहद चिन्ताजनक है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर
तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर देश की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकते हैं। मुख्यमन्त्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पुनः लॉकडाउन की सम्भावना को भले ही सिरे से खारिज कर दिया हो परन्तु कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा जिस गति से बढ़ रहा है वह बेहद चिन्ताजनक है। स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा 9 अप्रैल की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घण्टे में 1,31,968 नये मामले सामने आये और 780 लोगों की मृत्यु हो गयी। इस तरह से देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक 1,30,60,542 हो गयी है। जो निरन्तर बढ़ रही है। वहीं कोविड-19 से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1,67,642 पर पहुँच गया है। यद्यपि इस बीमारी से लड़कर ठीक होने वालों की संख्या भी 1,19,13,292 हो गयी है। जो राहतकारी है परन्तु सन्तोषजनक नहीं है। शोध से पता चला है कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ज्यादा शक्तिशाली और जानलेवा है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को आसानी से पार कर सकता है। इसलिए अब नौजवानों के लिए भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
Read More »डीएम ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड.19 व गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व उससे सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड.19 के मद्देनजर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे तथा कोविड.19 टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाये। कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये जाये तथा कान्ट्रेक्ट टेस्टिंग भी सभी कोरोना पाजिटिव मरीजों की जाये। वहीं उन्होंने कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर को सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये तथा कोविड कमान्ड सेन्टर में उपस्थितजनों से कहा कि कोविड मरीजों का हाल चाल लेते रहे।
विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों का आयोजन 14 व 23 अप्रैल को
कानपुर देहात। अकबरपुर तहसील सभागार अकबरपुर में दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 11 बजे व नगर पंचायत अकबरपुर में दिनांक 23 अप्रैल 2021 को 12 बजे विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें सुलह समझौते से वादों का निस्तारण के फायदे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमोचित 10 स्कीम पर जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी अकबरपुर तहसीलदार संजय कुशवाहा ने दी है।
Read More »डीएम.एसपी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के अन्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि मतदान को व्यवधान रहित बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे। किसी भी प्रकार की अराजकता यहां उत्पन्न न हो इस बात का पूरा ध्यान रखे। उन्होंने वहां के स्थानी निवासियों से भी बात की। साथ ही हिदायत भी दिया कि वह कोई ऐसा काम न करे जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था दुरस्त रखे। उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से पालन करे साथ ही कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए कोविड.19 गाइडलांइस का भी कड़ाई के साथ पालन करें।
डीएम ने कराई क्राप कटिंग, 42 वर्ग मीटर में पैदा हुआ 19.140 किलो ग्राम गेहूं
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के करौसा गांव पहुंच रवी विपणन वर्ष 2021.22 के तहत गेहूं फसल की क्राप कटिंग कराई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी आदि भी उपस्थित रहे। क्राप कटिंग कार्यक्रम के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा गिरजा शंकर के खेत में 42 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की कटिंग करा कर गेहूं निकालने की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 19.140 किलो ग्राम गेहूं की पैदावार दर्ज की गई। कृषि एवं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा जिले के जिलाधिकारियों सहित विभिन्न जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात का दायित्व सौपा है, कि किसानों से सीधा सम्पर्क स्थापित करे। रवी और खरीफ दोनो फसलों की स्थितियों का जायजा ले। इसीक्रम में कृषि विभाग द्वारा क्रॉप कटिंग का खाका तैयार किया गया था।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 2 उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज
रसूलाबाद, कानपुर देहात । रसूलाबाद पुलिश ने रसूलाबाद प्रथम से सदस्य जिला पंचायत पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य प्रत्याशियों को चेताया है कि बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया। तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । थाना रसूलाबाद में जिला पंचायत रसूलाबाद प्रथम से सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह व प्रियंका उर्फ शोभा सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
Read More »