मानव सभ्यता के आरम्भ से लेकर आज तक महिलाओं ने पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार, समाज, राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। आज महिलायें जीवन के हर क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नही है बल्कि अनेक क्षेत्रों में वे पुरूषों को चुनौतियां भी दे रही हैं
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य व लिंगानुपात की समस्या को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की है। बालिकाओं के प्रति आम जन मानस में सकारात्मक सोच का निर्माण करना इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है। ताकि लोग कन्या जन्म को बोझ न समझे। योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार कन्या के जन्म पर प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। इस योजना से प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा एवं प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित होने में भी सहायता मिल रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत प्रशिक्षण बैठक 24 मार्च को
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 शिपू गिरि ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मय आरक्षित को सूचित किया है कि 24 मार्च को मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के एम0पी0(बहुद्देशीय) हाॅल में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ससमय अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित होगा, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बाल विकास विभाग का कुपोषण मिटाओ अभियान
आंगनबाड़ी कार्य कर्ती यों ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया दूध और घी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार कुपोषण के खात्मे को लेकर बच्चों गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्य कर्ती यो द्वारा नगर पंचायत रसूलाबाद के विभिन्न वार्डो में दूध व घी के पैकेट वितरित किये गए। दूध घी के पैकेट पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए।
रसूलाबाद बालविकाश विभाग की मुख्य सेविका राजरानी ने बताया कि कुपोषण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही संवेदन शील है जिसमे बालविकाश विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी के तहत सभी जगह सूखा राशन दूध घी का वितरण रसूलाबाद के केशव नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्रामीण अंचलों में स्वयम सहायता समूहों के द्वारा व्यापक पैमाने पर धात्री व गर्भवती महिलाओं को वितरण किया जा रहा है।
‘’तितली वाले पर’’
आ जाओ एक बार मकां को ख़ुशबू वाले घर कर दो
रंग बिरंगे चटख गुलाबी तितली वाले पर कर दो.
उमड़ रहा है रंग बसंती, निखरी सपनों की गलियाँ.
डाली डाली लदी सलोनी, आम्र सुवासित मंजरियाँ.
गालों पर पुलकित रंगों ने फिर से प्यास बढाई है.
भीनी भीनी गन्ध हवा ने कलियों तक फैलाई है.
आशा उत्सव कोई मनाए आकर तुम सच गर कर दो.
रंग बिरंगे चटख गुलाबी तितली वाले पर कर दो.
हर हर बह फागुन बयार फूलों की देह झिंझोड़ गयी.
युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
फिरोजाबाद। रविवार युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक एस.आर ज्ञानेश्वरी इंटर काॅलेज आसफाबाद पर आयोजित हुई। बैठक में हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने सभी मंदिरों के महंत व पुजरियों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्री तक सभी मंदिरों में विशेष समुदाय के लोगों का प्रवेश वर्जित का बार्ड लागाये। तकि ऐसे लोग मंदिरों में आकर हमारी बहन बेटियों के साथ छेडछाड, जेबकटी और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके। उन्होने कहा कि मंदिरों में बोर्ड लगाने का कार्य युवा वाहिनी के पदाधिकारियो द्वारा जल्द ही शुरू किया जायेगा। बैठक का संचालन विपिन वित्थरिया ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी तरूण उपाध्याय, दिनेश भारद्वाज, सुभाष चन्द्र, अनूपकृष्ण राजौरिया, ब्रजेश यादव, जिम्मी राठौर, अनूप, नेकपाल, सीटू, भोला चक, ओमप्रकाश, रामू राठौर, विकास राठौर, मोनू, नरेश, राहुल उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
विज्ञान क्लब ने नारी शक्ति को किया सम्मानित
सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब द्वारा वेद मंदिर सिरसागंज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर राज्य महिला आयोग की सदस्या ने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के द्वारा 31 नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूजा उपाध्याय, ममता मोटवाणी, मीनाक्षी मिश्रा, मनोज, रुचि गुप्ता, नीलू गुप्ता, आशा, ज्योति गुप्ता, रंजना सिंह, रीता कौशल, नीलम सागर, गरिमा आर्य, निशी शर्मा, श्वेता पोरवाल, रूपाली सैंगर, आशा जादौन, रेनू उपाध्याय, कु आशा पोरवाल, शोभा जैन, शशिकला यादव, शुचि अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, रक्षा गुप्ता, बीना जैन, ममता जैन, रंजना शिवहरे, पूनम जैन, साधना मोडवेल, दीप्ति सक्सेना, अमिता पोरवाल आदि रहे।
प्रशासिका दादी हृदय मोहिनी को दी भावपूर्ण श्रद्वांजली
फिरोजाबाद। केला देवी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा एक श्रद्वांजली कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी हृदय मोहिनी को भाई-बहनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि दादी हृदय मोहिनी को लोग प्यार से दादी गुलजार भी कहते थे। दादी 8 वर्ष की अल्प उम्र में इस संस्था में आईं। ब्रह्मा बाबा द्वारा साकार शरीर त्यागने के बाद गुलजार दादी के तन से ही परमात्मा अवतरण का सिलसिला चलता रहा। दादी जी 2011 में फिरोजाबाद आईं थीं। गुलजार दादी के फिरोजाबाद में पावन कदम पड़ते ही कई कन्याओं ने अपना जीवन इस संस्था को समर्पण किया था। साथ ही बताया कि दादी इतनी न्यारी थी कि उनके चेहरे को देखकर सब को मां की अनुभूति होती थी और उनके सामने जो भी आता तो उसका व्यर्थ का संकल्प चलना बंद हो जाते थे। दादी के संस्कार और व्यक्तित्व असाधारण था। उनके व्यक्तित्व में प्रेम, शांति, ममता, दया व मदद की प्रेरक अनुभूति समाहित थी।
जन कल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं दी जानकारी
फिरोजाबाद। सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा छह दिवसीय जन कल्याण शिविर का आयोजन रविवार को ज्ञान सरोवर इंटर काॅलेज रसूलपुर में किया गया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विद्युत संबंधी समस्या समाधान, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन, बैंक में खाता खुलवाना आदि योजनाओं की जानकारी एवं फार्म भरवाएं गए। इस दौरान सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ, विद्युत विभाग के एसई अजय अग्रवाल, एसडीएम सदर, सहायक श्रम आयुक्त, एक्सईएन विद्युत अरविंद पांडे, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर तिवारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार के अलावा भाजपा कार्यकर्ता राधेश्याम यादव, राजेंद्र बौहरे, सुनील शर्मा, सत्यबीर गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रमोद बघेल, मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, निर्मल शर्मा, केशवदेव शंखवार, विकास राजपूत, त्रिलोकी कुशवाह, पार्षद आनंद अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, हाजी फिरोज, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, श्यामसुंदर राठौर, श्याम गुप्ता पूर्व सभासद, मुकेश राजपूत, राधा शंखवार अमित गुप्ता, संजय कुशवाह, पंकज अग्रवाल, धीरज पाराशर, धर्मवीर अरोरा आदि मौजूद रहे।
मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ
फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से पूरे देश और दुनिया में चलाए जा रहे हैं मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पोर्ट्स के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई गई। हंस सत्संग मंदिर फिरोजाबाद की प्रभारी साध्वी सुधा बाई एवं साध्वी मदालसा बाई, साध्वी शिवा बाई के नेतृत्व में मिशन एजूकेशन के तहत बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पॉट के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पं. मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग, शिक्षक हिमांशु शर्मा, सुनीता यादव, उर्मिला राठौर, शिवशंकर, शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को सभी विषय की जानकारी दी। इस दौरान लगभग 60 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की।
छोटे व मझोले समाचार पत्रों को प्रभावित करना लोकतांत्रिक प्रणाली पर आघातः चंदोला
.एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी की बैठक व अखिल भारतीय सम्मेलन सम्पन्न
.छोटे व मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा।
.अखबारी कागज से जी एस टी हटाने की हुई मांग।
.अखबार मालिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्पलाइन जारी हुई।
जयपुर,राजस्थान। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन राजस्थान इकाई के तत्वावधान में होटल वेस्टा मौर्या में किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वो छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर अप्रत्यक्ष रूप से आघात है । चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि जिस सरकार ने जब भी छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध काम किया है। वो सफल नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने बुरा अंजाम भुगता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध बनाई गईं गलत नीतियों को तुरंत खत्म किया जाए। उ0प्र0 राज्य के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति में कई ऐसे मानक बनाये गए हैं। जिनसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि वो छोटे और मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध एक साजिश है जिसे खत्म किया जाए। पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति से मार्किग सिस्टम को हटाया जाए व रीडर शिप प्रोफाइल के फार्म को हटाया जाए। यह भी मांग की कि विज्ञापन के निर्धारित कोटे के मुताबिक विज्ञापन जारी किए जाएं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने केंद्र सरकार से अखबारी कागज न्यूज प्रिंट से जी एस टी हटाने की मांग रखी।